डीएनए हिंदी: जरा सोचिए कि फ्लाइट में आपके साथ बैठी महिला अगर किसी बिल्ली के बच्चे को स्तनपान करा रही हो तो आपका क्या रिएक्शन होगा? आप चौंक जाएंगे...एक आम आदमी ऐसे ही रिएक्ट करेगा. उस फ्लाइट में सवार क्रू मेंबर को भी ऐसे ही झटका लगा और जब उन्होंने महिला को रोकने की कोशिश की तो वह नहीं मानी.
न्यूयॉर्क पोस्ट में छपी खबर के मुताबिक यह महिला न्यू यॉर्क से अटलांटा जा रही थी. महिला ने फ्लाइट में बैठने के थोड़ी देर बाद अपनी बिल्ली को दूध पिलाना शुरू कर दिया. फ्लाइट पर मौजूद स्टाफ ने महिला से निवेदन किया कि वह ऐसा न करें लेकिन वह नहीं मानी.
जब बार-बार कहने पर भी महिला नहीं मानी तो एयरक्राफ्ट कम्यूनिकेशन एड्रेसिंग एंड रिपोर्टिंग सिस्टम की मदद से अटलांटा में मौजूद डेल्टा क्रू को अलर्ट भेजा गया. जानकारी दी गई कि 13A सीट पर सवार महिला अपनी बिल्ली को स्तनपान करवा रही है और उसे वापस उसके कैरियर में नहीं रख रही. उनसे कहा गया कि फ्लाइट लैंड होने पर महिला से पूछताछ की जाए.
I saw this on Reddit today. It’s an a ACARS in-flight message from the cockpit to the ground.
— Rick Wilson (@TheRickWilson) November 24, 2021
Also, civilization had a good run. pic.twitter.com/AjQhIaE80H
फ्लाइट अटेंडेंट एंस्ले एलिजाबेथ ने बताया कि उस महिला के पास जो बिल्ली थी उसके बाल नहीं थे. महिला ने उसे कंबल में लपेटा हुआ था जिस वजह से वो बच्चे जैसी दिख रही थी. फ्लाइट में मौजूद एक शख्स का कहना था कि केबिन क्रू के मना करने पर भी महिला बिल्ली को दूध पिला रही थी.
- Log in to post comments