डीएनए हिंदी: जरा सोचिए कि फ्लाइट में आपके साथ बैठी महिला अगर किसी बिल्ली के बच्चे को स्तनपान करा रही हो तो आपका क्या रिएक्शन होगा? आप चौंक जाएंगे...एक आम आदमी ऐसे ही रिएक्ट करेगा. उस फ्लाइट में सवार क्रू मेंबर को भी ऐसे ही झटका लगा और जब उन्होंने महिला को रोकने की कोशिश की तो वह नहीं मानी.

न्यूयॉर्क पोस्ट में छपी खबर के मुताबिक यह महिला न्यू यॉर्क से अटलांटा जा रही थी. महिला ने फ्लाइट में बैठने के थोड़ी देर बाद अपनी बिल्ली को दूध पिलाना शुरू कर दिया. फ्लाइट पर मौजूद स्टाफ ने महिला से निवेदन किया कि वह ऐसा न करें लेकिन वह नहीं मानी.

जब बार-बार कहने पर भी महिला नहीं मानी तो एयरक्राफ्ट कम्यूनिकेशन एड्रेसिंग एंड रिपोर्टिंग सिस्टम की मदद से अटलांटा में मौजूद डेल्टा क्रू को अलर्ट भेजा गया. जानकारी दी गई कि 13A सीट पर सवार महिला अपनी बिल्ली को स्तनपान करवा रही है और उसे वापस उसके कैरियर में नहीं रख रही. उनसे कहा गया कि फ्लाइट लैंड होने पर महिला से पूछताछ की जाए.

फ्लाइट अटेंडेंट एंस्ले एलिजाबेथ ने बताया कि उस महिला के पास जो बिल्ली थी उसके बाल नहीं थे. महिला ने उसे कंबल में लपेटा हुआ था जिस वजह से वो बच्चे जैसी दिख रही थी. फ्लाइट में मौजूद एक शख्स का कहना था कि केबिन क्रू के मना करने पर भी महिला बिल्ली को दूध पिला रही थी.

Url Title
woman breastfeeding cat in the flight
Short Title
फ्लाइट में बिल्ली को स्तनपान करा रही थी महिला!
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Symbolic image
Caption

Symbolic image

Date updated
Date published