डीएनए हिंदी: भारत की टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीसीसीआई  के साथ मतभेदों को उजागर करने के बाद विवाद बढ़ गया है. मुंबई में साउथ अफ्रीका टूर (Team India SA Tour) पर निकलने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (BCCI President Sourav Ganguly) के उस बयान को गलत बता दिया जिसमें कहा गया था कि बोर्ड ने उनसे टी 20 कप्तानी नहीं छोड़ने का अनुरोध किया था.

हालांकि गांगुली ने विराट के इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन खबरों के मुताबिक बीसीसीआई कोहली के इस खुलासे से नाराज है.

इस बीच भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव को लगता है कि विराट कोहली के बयानों ने कप्तानी के मुद्दे पर बीसीसीआई के साथ उनके मतभेदों को उजागर किया है. उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के महत्वपूर्ण दौरे से ठीक पहले इस तरह का विवाद होना सही नहीं है.

इस महीने की शुरुआत में एकदिवसीय कप्तान के रूप में हटाए जाने के बाद कोहली और बोर्ड के बीच खटास बढ़ गई है. कोहली की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कपिल ने 'एबीपी न्यूज' से कहा, 'इस समय किसी पर अंगुली उठाना ठीक नहीं है. दक्षिण अफ्रीका का दौरा आ रहा है. इसलिए दौरे पर ध्यान दें.'

कपिल ने कहा, "मैं कहूंगा कि बोर्ड अध्यक्ष बोर्ड अध्यक्ष हैं लेकिन हां भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान भी एक बड़ी बात है लेकिन सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे के बारे में बुरी बात करना, मुझे नहीं लगता कि यह सही है. चाहे वह सौरव हों या कोहली.

कपिल देव ने कोहली से स्थिति पर नियंत्रण रखने और देश के बारे में सोचने का आग्रह किया है. पूर्व कप्तान ने कहा, "आप स्थिति को नियंत्रण कीजिये, बेहतर ये है कि आप देश के बारे में सोचें. उन्होंने कहा, "जो गलत है वो कल पता चल ही जाएगा लेकिन मुझे नहीं लगता कि दौरे से पहले विवाद खड़ा करना सही है."

कोहली की अगुवाई में भारतीय टेस्ट टीम 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गई. भारत टेस्ट सीरीज के बाद तीन वनडे भी खेलेगा. कोहली के बयान पर बीसीसीआई ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

कोहली ने क्या कहा?
विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी 20 और वनडे की कप्तानी पर बात की. उन्होंने कहा, पांचों चयनकर्ताओं से कॉल पर मेरी बात हुई. टीम के साउथ अफ्रीका दौरे और सिलेक्शन पर चर्चा हुई. जिसके आखिरी में मुझे कहा गया कि मैं अब ODI का कप्तान नहीं हूं. मैंने कहा, ओके फाइन. डेढ़ घंटा पहले मुझे यह जानकारी दी गई.'


उन्होंने कहा कि वह उस फैसले के कारणों को समझ सकते हैं क्योंकि टीम ने उनके नेतृत्व में आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती थी. कोहली ने सफेद गेंद के नए कप्तान रोहित शर्मा को भी पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है.

Url Title
Virat vs BCCI: Kapil Dev's big statement on Virat Kohli's revelations
Short Title
जानिए कपिल देव ने विराट कोहली के बयान पर क्या कहा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
kapil dev on virat kohli
Caption

kapil dev on virat kohli

Date updated
Date published