डीएनए हिंदी: क्या आपने हाथी और भैंस की लड़ाई सुनी है? नही ना , तो चकराइए नहीं. यहां हम आपको एक ऐसे ही वाइल्ड एनिमल से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं जिसे देखकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे.
हाथी से भिड़ी भैंस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जंगल में एक हाथी भैंस को देखते ही शरारत के मूड में आ जाता है. फिर देखते ही देखते वो उसे छेड़ने पहुंच जाता है. हाथी की इस हरकत से नाराज भैंस उससे भिड़ जाती है और फिर जो माहौल बनता है वो देखने लायक होता है. हालांकि दोनों के बीच हो रही फाइट मस्ती मजाक में हो रही है. यह वीडियो पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है.
https://www.instagram.com/reel/CalzZE_jPH4/?utm_source=ig_embed&ig_rid=f10ed592-c706-4960-9e52-8cb8ede17df3
एनिमल फाइट का वीडियो वायरल
इस वीडियो को animals.energy नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट किया है, ‘संभवत: वह भी हंस रहा होगा.’ एक और शख्स ने लिखा है, ‘लेग डे को मिस मत करना.’ हाथी और भैंस के इस क्यूट वीडियो को नेटिजन्स खूब पसंद कर रहे हैं और अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Death से 15 मिनट पहले क्या सोचता है इंसान? टेस्ट में हुआ रिकॉर्ड
- Log in to post comments
Viral Video: हाथी ने छेड़ा तो चिढ़ गई भैंस, फिर को किया यकीन नही करेंगे