डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री देश की मौजूदा हालात की वजह से आलोचकों के निशाने पर रहते हैं. अब उन्होंने अपने सरकार की वन्यजीव संरक्षण नीतियों की तारीफ करते हुए स्नो लेपर्ड का वीडियो शेयर किया. पाक पीएम का ऐसा करना Twitter Users को कुछ खास पसंद नहीं आया. बहुत से यूजर्स ने उन्हें वीडियो शेयर करने पर ट्रोल कर दिया.
इमरान खान ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मेरी सरकार की वन्यजीव संरक्षण की सख्त नीतियों ने शिकार पर रोक लगाया है. इसकी वजह से स्नो लेपर्ड की संख्या लगातार बढ़ रही है.
Have been sent more videos of snow leopards taken this year. MashaAllah the numbers are increasing due to my government's strict policy of protecting them in their natural habitat. pic.twitter.com/0OLSxgQACI
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) December 25, 2021
इसके जवाब में ट्विटर पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा लोग भूखों मर रहे हैं और इनको टूरिज्म क पड़ी है.
एक और यूजर ने लिखा हम क्या करें लेपर्ड का? मुल्क के हालात देखें और अपनी हरकतें.
वहीं एक और यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान में लोग सुरक्षित नहीं हैं, लेकिन लेपर्ड सुरक्षित हैं. सरकार को अपनी प्राथमिकता तय करनी चाहिए.
- Log in to post comments

Imran Khan