डीएनए हिंदी: आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से तूफान मचाने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड ने विजय हजारे ट्रॉफी में गदर मचा दिया है. विजय हजारे ट्रॉफी में रुतुराज ने दो दिन में दो सेंचुरी ठोक क्रिकेट के गलियारों में वाहवाही लूट ली.

8 दिसंबर को मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के बीच खेले गए मैच में महाराष्ट्र के कप्तान गायकवाड ने ओपनिंग करते हुए 112 गेंदों में शानदार 136 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के ठोके. उनके इस प्रदर्शन की बदौलत टीम ने 49.4 ओवर में जीत दर्ज की. मध्यप्रदेश की ओर से शुभम शर्मा और आदित्य श्रीवास्तव ने भी सेंचुरी जमाई.

शुभम ने 108 और आदित्य ने 104 रन बनाकर टीम के लिए बड़ा स्कोर खड़ा किया लेकिन रुतुराज की शानदार पारी की बदौलत टीम ने ये लक्ष्य पार कर लिया.

 

https://www.bcci.tv/videos/158642/ruturaj-gaikwad-s-superb-154-

इसके एक दिन बाद ही रुतुराज ने एक बार फिर बल्ले से तबाही मचाते हुए नाबाद 154 रन ठोक दिए. छत्तीसगढ़ के 276 रनों का पीछा करते हुए गायकवाड ने 14 चौके और 5 छक्के जमाकर अपनी टीम को 47वें ओवर में ही शानदार जीत दिला दी.

महाराष्ट्र का अगला मैच 11 दिसंबर को केरल के खिलाफ होगा. इसके बाद टीम 12 दिसंबर को उत्तराखंड के खिलाफ खेलेगी. देखना दिलचस्प होगा कि रुतुराज इस लय को बरकरार रखने में कितने कामयाब होते हैं.

ऐसा है गायकवाड का रिकॉर्ड
रुतुराज फर्स्ट क्लास के 21 मैचों में 1349 रन जड़ चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 6 अर्धशतक जमाए हैं. लिस्ट ए के 61 मैचों में वे 2971 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 187 रन रहा है. वे लिस्ट ए में 9 शतक और 16 अर्धशतक जड़ चुके हैं. टी 20 के 62 मैचों में वे 2070 रन बना चुके हैं.

Url Title
Vijay Hazare Trophy: ruturaj gaikwad created storm, hit two centuries in two days
Short Title
विजय हजारे ट्रॉफी में रुतुराज गायकवाड का तूफान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ruturaj gaikwad
Caption

ruturaj gaikwad

Date updated
Date published