डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक मां-बेटे की जोड़ी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) के गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही है. मां-बेटे का डांस इतना बेहतरीन है कि इसे देखकर खुद नोरा फतेही भी मोहित हो जाएंगी. वीडियो में दोनों का जोश देखने लायक है. दोनों ने अपनी जबरदस्त डांस मूव्स से इंटरनेट पर धूम मचा रखी है.

वायरल वीडियो में यह जोड़ी 'डांस मेरी रानी' गाने पर स्टेप-टू-स्टेप डांस करती हुई नजर आ रही है. वीडियो को मां ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट lohi_ravi पर शेयर किया है जिसके बाद अब तक इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं. लोग मां-बेटे के डांस को देख उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. यूजर्स को यह जोड़ी बेहद पसंद आ रही है. 

ये भी पढ़ें- 22 महीने के बच्चे ने कर डाली ऑनलाइन शॉपिंग, ऑर्डर किया 1.5 लाख रुपए का ऐसा सामान

वीडियो में मां के डांस मूव्स देखकर कोई नहीं कह सकता है कि साथ में डांस करने वाला उनका बेटा है. उनकी फिटनेस का भी हर कोई दीवाना हो रहा है. बता दें कि इन दोनों मां-बेटे की जोड़ी ने पहले भी कई गानों पर डांस किया है. मां को देखकर आपको भी बिल्कुल नहीं लगेगा कि साथ में डांस करने वाला युवक उनका बेटा है. देखें वीडियो-

 

 

गौरतलब है कि जब भी नोरा फतेही का कोई नया गाना आता है, सोशल मीडिया पर छा जाता है. लोग उनके गानों पर जमकर डांस वीडियो बनाते हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. हाल ही में आया उनका गाना 'डांस मेरी रानी' 1 महीने पहले ही रिलीज हुआ है और इसे अब तक 114 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. गाना हर पार्टी की शान बन गया है. यही कारण है कि अब इस गाने की धुन हर फंक्शन में सूनने के लिए मिल रही है. साथ ही गाने के कई डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. 

Url Title
Video Mother son duo dance on naach meri rani song went viral Nora fatehi will also be fascinated after seeing
Short Title
सोशल मीडिया पर छाई मां-बेटे की जोड़ी, 'डांस मेरी रानी' पर जबरदस्त मचाया तहलका
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Dance Video: सोशल मीडिया पर छाई मां-बेटे की जोड़ी, 'डांस मेरी रानी' पर जबरदस्त मूव्स से मचाया तहलका
Date updated
Date published
Home Title

Dance Video: सोशल मीडिया पर छाई मां-बेटे की जोड़ी, 'डांस मेरी रानी' पर जबरदस्त मूव्स से मचाया तहलका