डीएनए हिंदी: सर्दियों (Winters) में कपड़े सुखाना एक बड़ा चैलेंज होता है. धूप हो तो मामला सेट लेकिन अगर धूप न हो तो लोग परेशान हो जाते हैं. धूप न होने की वजह से कपड़ों की नमी नहीं जाती लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसके जरिए आप बिना ड्रायर के भी आसानी से अपने कपड़े सुखा सकते हैं. 

'मिरर' की खबर के मुताबिक एक महिला ने TikTok वीडियो में गीले कपड़े सुखाने के लिए अनोखा तरीका बताया है जिसे आप अपने घर में भी ट्राय कर सकते हैं. महिला ने दावा किया कि उनकी ट्रिक से सिर्फ दो घंटे में सारे कपड़े सूख गए और इसके लिए ड्रायर की जरूरत भी नहीं पड़ी.

एलिक्स बायर्न नाम की यह महिला अपने पार्टनर एंड्रयू के साथ वन बेडरूम अपार्टमेंट में रहती हैं. वह भी सर्दियों में गीले कपड़े सुखाने को लेकर परेशान रहती थीं. कई बार ज्यादा कपड़े धोने के बाद सुखाने के लिए जगह नहीं मिलती तो वहीं कभी धूप परेशान कर देती है. उन्होंने बताया कि एक दिन जब वह अपना बिस्तर सुखाने के लिए रख रही थीं तब उन्हें कुछ ऐसा पता चला जिसने महिला का काम काफी आसान कर दिया. उन्होंने गीले कपड़े बेडशीट से ढंके और उसे रेडिएटर (Radiator) के पास रख दिया. कुछ देर में उसने पाया कि चादर ने गर्म हवा की एक पॉकेट बनाई, जिससे कपड़े सिर्फ दो घंटे में सूख गए. बेडशीट को फ्रेम की शक्ल में ऊपर रखने से गर्म हवा का एक बैलून क्रिएट हो गया और इससे गीले कपड़े आसानी से सूख गए. 

महिला की इस ट्रिक पर लोगों ने अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए. कुछ यूजर्स ने आग लगने या फिर करंट लगने को लेकर चिंता जाहिर की. इसके जवाब में महिला ने बताया कि पहले तो आपको बेडशीट को पूरी तरह से कवर नहीं करना है बल्कि कुछ गैप छोड़ना है ताकि हवा पास हो सके. महिला ने आगे बताया कि रेडिएटर को ज्यादा देर तक ऑन नहीं रखना है. अगर हो सके तो उसे कम टेंपरेंचर पर ऑपरेट करें. साथ ही उसपर नजर बनाए रखें और कपड़े सुखाने के वक्त थोड़ा सतर्क रहने की भी जरूरत है.

ये भी पढ़ें:

1- Research: 3500 सालों से खाया जा रहा है साग, भारत नहीं इस देश से हुई थी शुरुआत!

2- Kerala: स्नेक एक्सपर्ट Vava Suresh को कोबरा ने काटा, हालत गंभीर

Url Title
useful tip for drying clothes in winters without sunlight
Short Title
Winters में बिना धूप के घर में सुखाएं कपड़े, कमाल की है यह ट्रिक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
clothes drying in winter
Caption

clothes drying in winter

Date updated
Date published
Home Title

Winters में बिना धूप के घर में सुखाएं कपड़े, कमाल की है यह ट्रिक