डीएनए हिंदी: भारत को एक नया ऑलराउंडर मिला है. अंडर 19 एशिया कप के तहत भारत पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में 19 साल के राजवर्धन हंगरगेकर ने एक बार फिर जलवा दिखाया.

कांटे के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की ओर से इस बार राजवर्धन 10वें नंबर पर उतरे लेकिन इस नंबर पर भी उनका स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा रहा. राजवर्धन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 20 गेंदों में 5 चौके और एक छक्का ठोक 33 रन जड़े. दसवें नंबर पर उनकी शानदार बल्लेबाजी के चलते टीम इंडिया ने 49 ओवर में 237 रन बनाए.  

इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में हाथ आजमाए. उन्होंने ओपनर अब्दुल वाहिद को खाता भी नहीं खोलने दिया. अब्दुल को दूसरी ही बॉल पर बोल्ड कर राजवर्धन ने अपनी प्रतिभा साबित कर दी.

फील्डिंग में कमाल
राजवर्धन ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी के बाद फील्डिंग में भी धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 81 रन बनाकर खेल रहे सेट बल्लेबाज मुहम्मद शहजाद को रन आउट कर भारतीय टीम को मजबूत करने की कोशिश की हालांकि भारतीय टीम ये मुकाबला लास्ट बॉल पर हार गई.

यूएई के खिलाफ मचाया गदर

यूएई के खिलाफ छठे नंबर पर उतरे ऑलराउंडर राजवर्धन हंगरगेकर ने गदर मचाकर क्रिकेटप्रेमियों का ध्यान खींचा. 23 गेंदों में 6 चौके और दो छक्के की मदद से 208 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से राजवर्धन ने नाबाद 48 रन ठोके. बल्लेबाजी के बाद राजवर्धन ने गेंदबाजी में भी कमाल कर दिखाया. उन्होंने 9 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए. राजवर्धन की कमाल की गेंदबाजी के चलते यूएई की टीम घुटनों पर आ गई.

भारत ने यूएई को 34.4 ओवर में महज 128 रन पर आउट कर पहले मैच में 154 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की. 10 नवंबर 2002 को महाराष्ट्र के तुलजापुर में जन्मे राजवर्धन ने 21 फरवरी 2021 को जयपुर में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ अपने लिस्ट ए करियर की शुरुआत की थी. 16 जनवरी को वडोदरा के खिलाफ उन्होंने टी 20 करियर का आगाज किया था.

Url Title
U19 Asia Cup: India got new all-rounder, master in batting, bowling, fielding
Short Title
भारत के इस नए हरफनमौला खिलाड़ी के बारे में आपने सुना क्या?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rajvardhan hangargekar
Caption

rajvardhan hangargekar

Date updated
Date published