डीएनए हिंदी: दुनियाभर में क्रिकेट का नया टेलेंट क्रिकेटप्रेमियों को आश्चर्यचकित कर रहा है. एक ऐसा ही टेलेंट पाकिस्तान में चल रही कायदे आजम ट्रॉफी में सामने आया है. बलूचिस्तान और नॉर्दर्न के बीच खेले जा रहे 28वें फर्स्ट क्लास मैच में 19 साल के बल्लेबाज मोहम्मद हुरैरा ने ट्रिपल सेंचुरी ठोक क्रिकेट के गलियारों में वाहवाही लूट ली.
नॉर्दर्न के ओपनर हुरैरा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 341 गेंदों में 40 चौके और चार छक्के ठोक 311 रन जड़ दिए. बलूचिस्तान के गेंदबाज उनके आगे पसीने-पसीने हो गए लेकिन वे 119 ओवर तक क्रीज पर डटे रहे. दे दनादन चौके, छक्के ठोक उन्होंने क्रिकेटप्रेमियों में नया रोमांच भरा.
इसी के साथ मोहम्मद हुरैरा पाकिस्तान की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी ठोकने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. सियालकोट निवासी हुरैरा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के नौवें किशोर और जावेद मियांदाद के बाद दूसरे पाकिस्तानी हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार मोहम्मद हुरैरा शोएब मलिक के भतीजे हैं.
MONUMENTAL EFFORT! 19-year-old Mohammad Huraira becomes the second youngest Pakistan batter to score a first-class triple century! 👏👏#HarHaalMainCricket pic.twitter.com/QtYRKDRCKT
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 20, 2021
हाल ही किया है डेब्यू
मोहम्मद हुरैरा फर्स्ट क्लास करियर के 9 मैचों की 15 ईनिंग में 567 रन जड़ चुके हैं. खास बात ये है कि उन्होंने 20 अक्टूबर को ही फर्स्ट क्लास डेब्यू किया है. इतने कम समय में इतनी बड़ी उपलब्धि से क्रिकेटप्रेमी रोमांचित हैं. इससे पहले इसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज एहसान अली 14 नवंबर को तिहरा शतक जड़ दिया था.
📅 April 1975
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 19, 2021
🏟️ National Stadium, Karachi
⌚️ 629 minutes
🏏 311 runs#OnThisDay in 1975 - Javed Miandad became the youngest batsman to score a first-class triple-century when he achieved the feat for Karachi Whites against National Bank at the age of 17 years 310 days. pic.twitter.com/KDOIaOySMo
एहसान अली इसी के साथ अली देश के इस शीर्ष प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाले नौवें बल्लेबाज बन चुके हैं. एहसान अली ने घरेलू क्रिकेट में सिंध टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले इस खिलाड़ी ने सेन्ट्रल पंजाब के खिलाफ गद्दाफी स्टेडियम में डे नाइट मैच में 385 गेंद में नाबाद 303 रन की पारी खेली.
- Log in to post comments