डीएनए हिंदी: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधु के साथ एक सेल्फी ट्वीट की. इसमें उन्होंने मिस यूनिवर्स बनने पर उन्हें बधाई दी और कहा कि व्यक्तिगत तौर पर भी हरनाज़ उतनी ही चार्मिंग हैं जितनी की स्टेज पर दिखती हैं. हालांकि, कुछ लोगों को यह बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने कांग्रेस नेता पर जमकर तंज चलाए.
थरूर ने फोटो के साथ की मिस यूनिवर्स की तारीफ
शशि थरूर ने हरनाज़ संधु को बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधु को भारत लौटने पर उनकी जीत के लिए व्यक्तिगत तौर पर बधाई देकर खुश हूं. नए साल की छुट्टियों के लिए भारत लौटकर वह बेहद खुश हैं और भारत को उनका स्वागत करते हुए गर्व है. वह स्टेज पर जितनी संतुलित और चार्मिंग लगती हैं, उतनी ही व्यक्तिगत तौर पर मिलते हुए भी लगीं.'
Delighted to congratulate Miss Universe @HarnaazKaur Sandhu in person on her triumphant return to India. She’s excited to be back in India for the New Year holidays & India, of course, is proud to welcome her. She’s just as poised & charming in person as on the stage. pic.twitter.com/OBj0KeTkoQ
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) December 15, 2021
कुछ Twitter Users ने चलाए तंज
कुछ यूजर्स ने इस पर मज़े लेने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा कि एक मैसेज ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के लिए भी करिए. एक और यूजर ने लिखा कि वाह सर, इतनी जल्दी.
देखें: 21 साल बाद फिर भारत के सिर सजा ताज, हरनाज़ संधू बनीं Miss Universe 2021
बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब शशि थरूर इस तरह ट्रोल हुए हैं. इससे पहले मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के साथ सेल्फी पोस्ट करने, 6 महिला सांसदों के साथ फोटो शेयर करने पर भी कुछ लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी.
- Log in to post comments