डीएनए हिंदी: पूर्व कोच रवि शास्त्री और 83 फिल्म के हीरो Ranveer Singh का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में शास्त्री और रणवीर हम मिले तुम मिले गाने पर जमकर झूमते दिख रहे हैं. इस वीडियो को पूर्व कोच ने खुद ही शेयर भी किया है.
शास्त्री ने शेयर किया वीडियो
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,'2022 में कुछ इस अंदाज में आना पसंद है. Ranveer Singh आपका डांस टिप्स देने के लिए शुक्रिया. साल 2022 आप सबके लिए शानदार, स्वस्थ और प्रेरक हो.' वीडियो देखकर लग रहा है कि यह 83 की स्क्रीनिंग और न्यू ईयर पार्टी का जश्न है.
#HappyNewYear!
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) January 1, 2022
Getting into 2022 be like…thanks for the dance tips @RanveerOfficial. May 2022 be a wonderful, healthy, and inspiring year for each of you 🙏🏻 pic.twitter.com/EvyTa7Ev4V
क्रिकेट और एक्टर के डांस मूव्स ने लूटी महफिल
इस वीडियो में दिख रहा है कि दोनों जोरदार अंदाज में डांस कर रहे हैं. पार्टी में मौजूद दूसरे लोगों ने भी इनके डांस मूव्स के मजे लिए. आस-पास मौजूद लोग मुस्कुराते दिखे. वीडियो में एक जगह रणवीर पूर्व खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी को भी लाते हुए नजर आए. वह भी थोड़ी देर के लिए दोनों के साथ डांस करते हैं.
- Log in to post comments