डीएनए हिंदी: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) अपने होम टाउन रांची में हैं और यहां वो रोज प्रेक्टिस भी करत है. ऐसे में उन्होंने राँची के GSCA स्टेडियम में पहुंचकर बल्ले की जगह बंदूक उठाई और जमर निशानेबाजी (Shooting) की. धोनी यहां प्रेक्टिस के लिए पहुंचे थे लेकिन बाद वो शूटिंग रेंज में पहुंच रहे. उनके साथ इस दौरान टेनिस पार्टनर सुमित भी मौजूद था.

धोनी ने की निशानेबाजी

दरअसल, नेट्स में बैटिंग प्रेक्टिस करने के बाद शूटिंग रेंज में पहुंचकर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने बल्ले की जगह बंदूक उठाई और जमकर निशाने लगाए. इस दौरान धोनी के टेनिस पार्टनर सुमित भी साथ दिखे.  गौरतलब है कि धोनी को क्रिकेट सहित प्रत्येक खेल से खेल से विशेष लगाव है इसीलिए वो खुद को फिट रखने के लिए प्रेक्टिस मिस नहीं करते हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्हें टेनिस खेलते देखा गया था.

आपको बता दें कि इन दिनों महेंद्र सिंह धोनी अपने होम टाउन में हैं और इस दौरान वो खुद को फिट रखने के लिए जेएससीए स्टेडियम में वक़्त बिताने ज़रूर आते हैं. यहां आकर वो  टेनिस कोर्ट में हाथ आज़माते हैं और जिम में पसीना बहाते हैं. इसके अलावा धोनी नेट्स पर प्रैक्टिस करते नज़र आते हैं. 

यह भी पढ़ें- रमीज राजा के प्रस्ताव पर बीसीसीआई सचिव Jay Shah का आया बयान 

IPL की कर रहे तैयारी

ध्यान देने वाली बात यह है कि धोनी आईपीएल की तैयारी में अभी से जुट गए हैं. यह उनके फैंस के लिए अच्छी खबर है क्योंकि माही ने आईपीएल छोड़ क्रिकेट के सारे प्लेटफार्म से संन्यास ले लिया है.  धोनी रांची में ज़रूर है लेकिन वो अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अभी से प्लानिंग करने लगे हैं और इसीलिए ताबड़तोड़ मैच प्रेक्टिस कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- WI vs ENG: इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज दौरे के लिए नियुक्त किया नया कोच 

Url Title
Ranchi M.S. Dhoni has tried his hand at the shooting range, is preparing for IPL from now
Short Title
आईपीएल के अलावा सभी फॉर्मेट से ले लिया है संन्यास
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ranchi M.S. Dhoni has tried his hand at the shooting range, is preparing for IPL from now
Date updated
Date published