डीएनए हिंदी: बिहार विधान परिषद के सदस्य प्रो संजय पासवान ने राजधानी कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा हमें शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, आर्थिक और आध्यात्मिक रुप से इंसान को मजबूत बनाती है. शिक्षा वह माध्यम है जिसके जरिए यह विपरीत हालात से जूझने की ताकत देती है. हमें सचेत बनाती है ताकि हम वंचितों, पीड़ितों के पक्ष में खड़े हों, उनकी आवाज बनें. आप सभी भाग्यशाली हैं कि दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्ययन करने का अवसर मिला है. 

शिक्षा को परिवार और समाज के लिए बताया जरूरी 
नॉन कॉलेजिएट विमेन एजुकेशन बोर्ड राजधानी कॉलेज केंद्र की छात्राओं के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर संजय पासवान पहुंचे थे. प्रो. पासवान ने छात्राओं को कहा कि उच्च अध्ययन के बाद अपने रूट से जुड़ा रहना जरूरी है. बिना रूट के फ्रूट नहीं मिलता. एन सी वेब दिल्ली विश्वविद्यालय की निदेशक प्रो. गीता भट्ट ने कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर छात्राओं को संबोधित किया. 

यह भी पढ़ें: किसान चाह लें तो बदल सकते हैं सरकार, फिर शुरू करें आंदोलन- Telangana CM KCR

उन्होंने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी केंद्रों में राजधानी कॉलेज केंद्र अपनी विशिष्टता के लिए जाना जाता है. उन्होंने परिवार, समाज और राष्ट्र के विकास में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं द्वारा हासिल बेहतरीन परिणामों का उदाहरण दिया. कार्यक्रम में आए आगंतुकों का स्वागत करते हुए प्राचार्य प्रो. राजेश गिरि ने कहा कि हमारी कोशिश है कि एनसीवेब की छात्राओं को भी वे तमाम सुविधाएं मिले जो कॉलेज के नियमित विद्यार्थियों को मिलती हैं। हम इस दिशा में पूरी प्रतिबद्धता से प्रयास कर रहे हैं.

विजेता छात्राओं को दिया गया सम्मान 
केंद्र के संयोजक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि हमारे यहां की छात्राओं ने अपनी अपनी परीक्षाओं में सौ प्रतिशत सफलता प्राप्त की है. इन्होंने बताया कि अस्मित खातून ने बी कॉम प्रोग्राम में लगातार तीनों साल सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है. ऐसी छात्राओं की पढ़ाई का सारा खर्च सेंटर ने वहन किया है.

सेंटर की छात्रा दीया , सोनिया , रितिका ने यूथ पार्लियामेंट में प्रतिनिधित्व भी किया है. कार्यक्रम में  पिछले दो सालों में अपनी अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस  वार्षिक समारोह का संचालन एन सी वेब में कार्यरत अध्यापिकाओं ने  छात्राओं के संग मिलकर किया.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: केंद्र के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने घटाया पेट्रोल-डीजल पर वैट, जानिए ताजा कीमतें

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
professor sanjay paswan says education makes us more kind in delhi university Rajdhani College
Short Title
Rajdhani College में बोले प्रोफेसर संजय पासवान, 'शिक्षा सिखाती है वंचितों की व्य
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर संजय पासवान
Caption

कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर संजय पासवान

Date updated
Date published
Home Title

Rajdhani College में बोले प्रोफेसर संजय पासवान, 'शिक्षा सिखाती है वंचितों की व्यथा समझना'