डीएनए हिंदी: कहीं जाते वक्त ट्रैफिक (Traffic) की लंबी लाइन में लगना ज्यादातर लोगों को परेशान कर देता है. ऐसे में आपने कई यात्रियों को अपना आपा खोते हुए भी देखा होगा लेकिन हाल ही में मिजोरम (Mizoram) से धैर्य और अनुशासन की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने हर किसी का दिल जीत लिया है.

इंटरनेट पर वायरल हो रही इस तस्वीर में कई कारें और दोपहिया वाहन जाम में फंसे दिखाई दे रहे हैं. इस बीच एक भी ड्राइवर सड़क को दूसरी तरफ से पार करने की कोशिश करते नहीं देखा गया. यही वजह है कि इस फोटो को देख हर कोई ट्रैफिक में फंसे लोगों की तारीफ कर रहा है.

ये भी पढ़ें- हाय रे जुगाड़: ट्रैक्टर को ट्रिक से बनाई जीप, फोटो देखकर फैन हो गए Anand Mahindra

वहीं प्रशंसकों की इस लिस्ट में बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) भी शामिल हैं. आनंद महिंद्रा ने यात्रियों की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, 'क्या शानदार तस्वीर है, एक भी वाहन रोड मार्कर के ऊपर से नहीं हट रहा है.'

इधर एक अन्य यूजर ने इसका श्रेय राज्य की पुलिस को दिया है. यूजर ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, 'इस अनुशासन को बनाए रखने के लिए राज्य पुलिस को अविश्वसनीय श्रेय जाना चाहिए. महान.'

ये भी पढ़ें- 67 साल से नहीं नहाया यह आदमी, पानी से खाता है खौफ

बता दें कि वायरल हो रही इस तस्वीर को संदीप अहलावत नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. तस्वीर को कैप्शन देते हुए अहलावत ने लिखा, 'मैंने इस तरह का अनुशासन केवल मिजोरम में देखा है. कोई फैंसी कार नहीं हैं, कोई बड़ा अहंकार नहीं है, कोई रोड रेज नहीं है, कोई आवाज नहीं है… कोई भी जल्दी में नहीं है, चारों ओर शांति है.'

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
People stuck in a jam in Mizoram set an example Anand Mahindra said what a wonderful picture
Short Title
Mizoram में जाम में फंसे लोगों ने पेश की मिसाल, Anand Mahindra बोले-शानदार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mizoram में जाम में फंसे लोगों ने पेश की मिसाल, Anand Mahindra बोले- क्या शानदार तस्वीर है
Date updated
Date published
Home Title

Mizoram में जाम में फंसे लोगों ने पेश की मिसाल, Anand Mahindra बोले- क्या शानदार तस्वीर है