डीएनए हिंदी: कहते हैं जब खोने को कुछ नहीं होता तब इंसान सबकुछ पा सकता है. वेस्ट इंडीज और पाकिस्तान के बीच तीसरे टी 20 मैच के दौरान कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.

पाकिस्तान दौरे पर तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेल रही वेस्ट इंडीज टीम पहले दो मैच हार चुकी है. ऐसे में उसके बल्लेबाजों ने तीसरे मैच में निर्भीक पारी खेलकर दर्शकों में रोमांच भर दिया.

विंडीज के ओपनर ब्रैंडन किंग और शर्माह ब्रुक्स ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. ब्रैंडन किंग के 43 रन पर आउट होने के बाद कप्तान निकोलस पूरन ने ऐसी तबाही मचाई कि पाकिस्तान के गेंदबाज दंग रह गए.

निकोलस ने दे दनादन चौके-छक्के ठोक 37 गेंदों में 172 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 64 रन जड़ दिए. उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 6 छक्के और दो चौके लगाए. ब्रैडन किंग ने 21 गेंदों में 7 चौके, दो छक्के ठोक 43 रन जड़े.

शर्माह ब्रुक्स ने 31 गेंदों में 49 और डेरेन ब्रावो ने 27 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाए. रोमेन पॉवेल ने 6 गेंदों में 6 रनों का योगदान दिया.

वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों की तूफानी पारियों के चलते टीम तीसरे टी 20 में 20 ओवर में बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहे. टीम ने 207 रन बनाए.

पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद वसीम की खूब पिटाई हुई. उन्होंने 4 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट लिए. मुहम्मद हसनैन ने 4 ओवर में 49 रन दिए. मोहम्मद नवाज भी काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 3 ओवर में 36 रन दिए.

बहरहाल, तीसरे टी 20 में विंडीज के बल्लेबाजों की शानदार परफॉर्मेंस ने टीम को कुछ राहत देने की कोशिश की. देखना होगा कि बल्लेबाजों की ये लय बरकरार रहती है या नहीं.

Url Title
PAK vs WI: Nicholas Pooran created a storm, watch video
Short Title
तीसरे टी 20 में विंडीज के बल्लेबाजों का धमाकेदार प्रदर्शन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
nicholas pooran
Caption

nicholas pooran

Date updated
Date published