डीएनए हिंदी: Omicron के लक्षण हर किसी को हैरान कर रहे हैं. हल्के खांसी-जुकाम में भी लोग पॉजिटिव निकल रहे हैं और यहां तक कई बार तो कोई सिम्पटम भी नहीं है और रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. इस ओमीक्रॉन का असर केवल शरीर पर ही नहीं दिमाग पर भी पड़ रहा है.

Oxford University के रिसर्चर्स के मुताबिक ओमीक्रॉन का एक ऐसा लक्षण है जो कई महीनों तक बना रहता है और इसका असर सीधे हमारे दिमाग पर होता है. इस लक्षण को Brain Fog का नाम दिया गया है. इस ब्रेन फॉग की वजह से रोजमर्रा के कामों में भी दिक्कत हो सकती है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसका असर मेमोरी पर पड़ता है.

क्या बता रही है स्टडी?

रिसर्चर्स के मुताबिक Infected लोगों में लॉन्ग कोविड के कोई लक्षण नहीं होने के बावजूद भी ब्रेन फॉग देखने को मिल रहा है. स्टडी में रिसर्चर्स ने मेमोरी से जुड़ी परेशानियां देखीं. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉक्टर सिजिया झाओ ने कहा, हैरानी की बात है कि टेस्टिंग के समय कोरोना के इन मरीजों ने कोई और लक्षण महसूस नहीं किए लेकिन उनके ध्यान और मेमोरी में गिरावट देखी गई. हमारी स्टडी के नतीजे बताते हैं कि ये लक्षण लोगों में महीनों तक बने रह सकते हैं.

प्रोफेसर मसूद हुसैन ने कहा, हम अभी भी समझ नहीं पा रहे हैं कि मेमोरी पर ऐसा असर क्यों पड़ रहा है. हालांकि, अच्छी बात यह है कि Infection के 6 से 9 महीने बाद मरीज सामान्य हो जाते हैं. समय के साथ इनकी रिकवरी अच्छी होती है. पिछली स्टडी से पता चला है कि लंबे समय तक Infected रहने वाले कोरोना के मरीजों को खांसी, दिल की अनियमित धड़कन, मांसपेशियों में दर्द, नींद न आने जैसे दूसरे लक्षणों के साथ-साथ ब्रेन फॉग भी हो सकता है.

इस स्थिति में काम करने की इच्छा खत्म हो जाती है, ध्यान की कमी, खराब नींद और कोई भी काम ठीक से न कर पाने की समस्या होती है. इस स्टडी में लगभग 26 साल की उम्र के 136 लोग शामिल थे, जिनमें से 53 ने बताया कि उन्हें पहले कोविड था और इनके लक्षण हल्के थे. इन सभी लोगों का प्लानिंग, मेडिटेशन और मेमोरी से जुड़ा टेस्ट लिया गया था. 

ये भी पढ़ें:

1- Vaccine की दोनों डोज लेने के बाद भी Omicron का खतरा, ये लक्षण दिखें तो हो जाएं Alert

2- Covid 19: अब 5 से 11 साल के बच्चों को भी लगेगा टीका, WHO ने Pfizer को दी मंजूरी

Url Title
omicron new symptom found it is called brain fog its effects brain for months
Short Title
Omicron से बच जाएंगे लेकिन दिमाग से महीनों तक नहीं हटेगी Brain Fog, क्या है यह?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Brain fog
Caption

Symbolic Image

Date updated
Date published
Home Title

Omicron से बच जाएंगे लेकिन दिमाग से महीनों तक नहीं हटेगी Brain Fog, क्या है यह?