डीएनए हिंदी: Omicron वेरिएंट को लेकर दुनिया भर के वैज्ञानिक और डॉक्टर बार-बार कह रहे हैं कि इससे डरने की जरूरत नहीं है. रिसर्चरों का कहवा है कि यह वेरिएंट कोरोना महामारी के एंडिमिक स्टेज का संकेत हो सकता है. क्या होता है एंडेमिक स्टेज और क्यों ऐसा माना जा रहा है, समझें इस लेख में. 

क्या होता है एंडेमिक स्टेज 
किसी भी महामारी के एंडेमिक स्टेज या मरणासन्न होने की अवस्था का मतलब है वायरस की घातक क्षमता का कमजोर होना. एक निजी मीडिया ग्रुप से बात करते हुए एम्स के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर संजय राय ने कहा कि साक्ष्य कहता है कि कई बार वायरस जब ज्यादा म्यूटेड होता है, तो कमजोर भी होता जाता है. Omicron के मामले में ज्यादातर वैज्ञानिकों का यही मानना है कि इस वेरिएंट का संक्रमण बहुत ज्यादा है. यह कोविड वैक्सीन ले चुके लोगों को भी हो रहा है लेकिन इसका असर कम हो रहा है. 

पढ़ें: DNA एक्सप्लेनर: क्या होती है R0 वैल्‍यू? क्या है Corona से कनेक्शन?

स्पेनिश फ्लू के वक्त भी रहा था यह पैटर्न
एम्स में प्रोफेसर डॉक्टर संजय राय ने कहा कि खतरनाक स्थिति में रहने के दौरान वायरस म्यूटेशन के साथ अपना असर भी खोने लगता है. वायरस संक्रमित व्यक्ति के साथ ही खत्म होता जाता है. डॉक्टर राय ने कहा कि यह सभी वायरस के साथ होने वाली एक सामान्य प्रक्रिया है जो स्पेनिश फ्लू के दौरान भी देखी गई थी.  

पढ़ें: 2022 में खत्म हो जाएगी Corona महामारी,  WHO चीफ बोले - बस करना होगा ये काम

Covid और स्पेनिश फ्लू में कई समानता
कोरोना महामारी और स्पेनिश फ्लू में कई तरह की समानता है. दोनों के फैलने की प्रक्रिया और संक्रमण का पैटर्न एक जैसा ही था. स्पेनिश फ्लू भी 2 साल में कमजोर हो गया था और उसके बाद खत्म हो गया था. स्पेनिश फ्लू की दूसरी लहर भी पहली लहर से ज्यादा खतरनाक थी और तीसरी लहर कमजोर होकर खत्म हो गई थी. कोविड के लिए भी माना जा रहा है कि तीसरी लहर उतनी खतरनाक नहीं होगी.

Url Title
Omicron may push Covid to turn endemic claims researchers
Short Title
Omicron वेरिएंट है एंडेमिक स्टेज? स्पेनिश फ्लू के वक्त भी दिखा था सेम पैटर्न
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Omicron cases
Caption

Omicron cases

Date updated
Date published