डीएनए हिंदी: 26 मार्च से क्रिकेट का मेगा इवेंट IPL 2022 शुरू होने वाला है. इसकी तैयारियां जोरों पर है और खिलाड़ी एक जगह इकट्ठे होने लगें हैं ताकि साथ में प्रैक्टिस सेशन हो सकें लेकिन विदेशी खिलाड़ियों के लिए मुंबई का मौसम मुश्किल बनता जा रहा है. 

एक तरफ जहां मुंबई टीम के कैप्टन रोहित शर्मा और दूसरे सदस्य मैदान पर खेलते-कूदते दिखे वहीं विदेशी खिलाड़ी गर्मी से बेहाल नजर आए. उनके लिए इस तरह का मौसम नया है. उन्हें इतनी गर्मी की आदत नहीं है. गर्मी से बेहाल खिलाड़ी खुद ही अपना हाल सुना रहे हैं. वह खुद बता रहे हैं कि वे इतनी गर्मी के आदी नहीं हैं. ऐसा लग रहा है कि अगर इतनी गर्मी पड़ी तो उन्हें मैदान पर कूलर्स और ड्रिंक्स का ही सहारा होगा.

मुंबई इंडियन्स ने अपने ट्विटर पेज पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के आखिर में विदेशी खिलाड़ी गर्मी को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में अफ्रीकी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस कहते हैं, मैं इस तरह के मौसम में कभी नहीं रहा हूं. क्रिकेट बारिश में तो नहीं खेली जाती लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कितनी गर्मी है. अब उनका कहना भी सही है गर्मी से पिच का बुरा हाल नहीं होता यह तो केवल खिलाड़ियों पर भारी पड़ती है.

 

ये भी पढ़ें:

1- IPL के इतिहास में दर्ज हैं ये शर्मनाक रिकॉर्ड, भूले से भी याद नहीं करना चाहेंगे कोहली और रोहित  

2- IPL 2022: स्टार खिलाड़ी के बिना पहला मैच खेलेगी Mumbai Indians, कप्तान रोहित ने बताई वजह

Url Title
Mumbai Indians foreign players are not able to bear Indias heat
Short Title
Heat Waves से परेशान हुए विदेशी खिलाड़ी, बोले- अगर ऐसे ही गर्मी पड़ी तो...
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Foreign players are in trouble because of heat wave
Caption

Foreign players are in trouble because of heat wave

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2022: Heat Waves से परेशान हुए विदेशी खिलाड़ी, बोले- अगर ऐसे ही गर्मी पड़ी तो...