डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज फील्डर और बल्लेबाज मोहम्मद कैफ सोमवार को प्रयागराज (इलाहबाद) के कीडगंज मोहल्ले में अपने पुराने घर और गलियां गए. यहां उन्होंने पड़ोसियों से मुलाकात की और फैंस के साथ फोटो खिंचवाईं.
कैफ ने यहां पहुंचकर ट्वीट किया- वही गलियां, वही लोग, वही प्यार. इलाहाबाद के कीडगंज में मेरे पुराने घर में यादों की यात्रा की. इस मोहल्ले ने मुझे क्रिकेट, जिंदगी और रिश्तों के बारे में समझदार बना दिया. तस्वीरों में कैफ के प्रति लोगों का स्नेह देखा जा सकता है. वहीं क्रिकेटर का पड़ोसियों के प्रति अपनापन भी साफ नजर आया. कैफ अब नए घर में शिफ्ट हो गए हैं. अक्सर वे नए घर में परिवारजनों के साथ एंजॉय करते नजर आते हैं.
Wahi galliyan, wahi log, wahi pyaar. Trip down memory lane to my old house at Kydganj in Allahabad. This mohalla made me wiser about cricket, life and relationships. pic.twitter.com/61fePKqpMP
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 20, 2021
अक्सर कमेंट्री बॉक्स में नजर आने वाले पूर्व क्रिकेटर ने हाल ही कानपुर में युवा क्रिकेटरों के साथ समय बिताया. कैफ ने ट्वीट कर कहा, जिसने मुझे टेस्ट क्रिकेटर बनाया, उस शहर को वापस देने की कोशिश की. हां, उन्होंने मुझसे नेटवेस्ट फाइनल और मेरे कैच के बारे में पूछा. आपके प्यार के लिए धन्यवाद. इसी के साथ कैफ ने प्रयागराज के घाटों पर पिता संग सैर की.
क्या चुनाव लड़ने वाले हैं कैफ?
यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले मोहम्मद कैफ के प्रयागराज दौरे ने अटकलें तेज कर दी हैं. लोगों ने उनके विधानसभा चुनाव लड़ने के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं. 41 साल के कैफ 2014 में फूलपुर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. उन्हें बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्य ने शिकस्त दी थी. उत्तर प्रदेश रणजी टीम के पूर्व कप्तान इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेल चुके हैं.
Ghaat ghaat ka paani piya hai but there's no place like this ghaat. Sangam, smiles, sunshine and father saab. #prayagraj pic.twitter.com/VlVBh0oTuw
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 15, 2021
घर से जुड़ा है वाकया
मोहम्मद कैफ के इस घर से एक 2003 का एक वाकया भी जुड़ा है. फरवरी 2003 आईसीसी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 विकेट की हार के बाद कुछ लोगों ने उनके इसी घर के बाहर तेल और काला पेंट फेंक दिया था. उस वक्त कैफ का परिवार घर पर ही था.
इस मैच में कैफ जेसन गिलेस्पी की गेंद पर महज 1 रन पर आउट हो गए थे. इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. कैफ 2002 में इंग्लैंड में नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल के हीरो थे. उन्होंने नाबाद 87 रन की पारी खेल इस मैच में भारत को 2 विकेट से जीत दिलाई थी.
- Log in to post comments