डीएनए हिंदी: तमिलनाडु के बंगलपुदुर से एक ऐसा मामला सामने आया है कि समझ नहीं सकते इसे अच्छी खबर कहा जाए या चौंकाने वाली. यहां एक परिवार अभी एक सदस्य की मौत के गम में था कि अचानक अगले दिन वह शख्स घर लौट आया. 

तमिलनाडु के एक अखबार के मुताबिक 55 साल के मृत शख्स को 3 अप्रैल की शाम दफनाया गया और वह 4 अप्रैल की शाम घर लौट आया. पुलिस ने बताया कि यह शख्स मूर्थि दिहाड़ी मजदूर है और कुछ दिन पहले गन्ने की खेती के लिए त्रिपुरा जाने के लिए निकला. रविवार 3 अप्रैल को मूर्थि के बेटे एम कार्थी को किसी रिश्तेदार ने कॉल किया और बताया कि उसके पिता सथ्यमंगलम बस स्टैंड के पास मृत पाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: क्या होता है Patiala Peg ? क्यों पंजाब के शहर पर पड़ा इसका नाम

यह खबर सुनकर कार्थी वहां पहुंचा अपने पिता की पहचान की. पुलिस ने केस दर्ज किया, पोस्टमार्टम और दूसरी फॉर्मैलिटीज पूरी कर डेड बॉडी कार्थी को सौंप दी. मूर्थी के परिवार ने उसके अंतिम संस्कार की तैयारियां की और उसे दफना दिया लेकिन अगले ही दिन मूर्थी घर लौट आया.

कार्थी ने कहा, हम अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे थे. मृत व्यक्ति हूबहू मेरे पिता की तरह था. मैं उनके निधन की खबर से हैरान था और उतना ही हैरान तब था जब अगले दिन वह घर लौटे. इसके बाद मैंने पुलिस को जानकारी दी अब पुलिस मृत व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश कर रही है. 

यह भी पढ़ें: 10वीं के छात्र ने Answer Sheet पर लिखा, पुष्पा...अपुन लिखेगा नहीं सा*%$

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
man returns home alive after family members buried his body
Short Title
जिस पिता को लाश समझ कर दफनाया, 24 घंटे बाद लौटे सही सलामत
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Symbolic Image
Date updated
Date published
Home Title

जिस पिता को लाश समझ कर दफनाया, 24 घंटे बाद लौटे सही सलामत