डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) के एक सहायक पुलिस निरीक्षक (API) ने बुधवार देर रात को उसे खाना पहुंचाने से इनकार करने पर एक बार के कैशियर से कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया और उससे मारपीट (Cashier Beaten By Police in Maharashtra) की. देर रात करीब साढ़े बारह बजे हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
बार के मालिक ने वकोला पुलिस थाना में तैनात एपीआई विक्रम पाटिल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बार के मालिक महेश शेट्टी ने दावा किया कि पुलिसकर्मी ने पहले बार कैशियर को फोन करके अपने लिए खाना पहुंचाने को कहा, जिस पर कैशियर ने बताया कि रसोई बंद हो गई है.नकुछ देर बाद पुलिकर्मी बार में घुस आया.
बार में घुसकर एपीआई ने कैशियर से गाली-गलौज की और उससे मारपीट शुरू कर दी. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बार मालिक के मुताबिक पुलिसकर्मी ने जब खाना ऑर्डर किया था मांगा था तब रात के करीब साढ़े 12 बज रहे थे. बार बंद हो चुका था और इतनी रात हम बार कैसे खोल सकते थे?
पुलिस कर रही है केस की जांच
बार मालिक ने कहा है कि पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और एफआईआर दर्ज करने के लिए बड़े अधिकारियों से संपर्क करेंगे. मुंबई पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि घटना कैशियर और एपीआई के बीच खाने को लेकर हुई बहस के बाद हुई. पुलिस तथ्यों की जांच कर रही है और पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
- Log in to post comments