डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र और कर्नाटक ( Maharashtra-Karnataka Border Dispute) के बीच सीमा विवाद बढ़ता जा रहा है. सड़क से लेकर संसद तक इसको लेकर हंगामा हो रहा है. बॉर्डर पर कर्नाटक में घुसने की कोशिश कर रहे शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के 300 से अधिक सदस्यों को कर्नाटक पुलिस ने हिरासत में लिया और वापस भेज दिया है. दरअसल, कर्नाटक में शीतकालीन सत्र चल रहा है. शिवसेना ने कर्नाटक विधानसभा के बाहर बीएस बोम्मई सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई थी. लेकिन पुलिस ने उन्हें सीमा पर ही रोक दिया. विरोध को देखते हुए बॉर्डर क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है.

ससंद के शीतकालीन सत्र में भी यह मामला गूंज रहा है. लोकसभा में शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने महाराष्ट्र के नेताओं के कर्नाटक में प्रवेश पर रोक का आरोप लगाते हुए इस मामले में केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध किया है. सावंत ने शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि दोनों राज्यों के बीच सीमा विवाद का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है और इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से इस संबंध में बात की है.

ये भी पढ़ें- देश के 5 राज्यों में ही सीमित हैं 60 प्रतिशत स्टार्टअप, कुल 84 हजार कंपनियों की मिल चुकी है मंजूरी 

शिवसेना ने लगाया गंभीर आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटक में विधानसभा सत्र के दौरान मध्यवर्ती महाराष्ट्र एकीकरण समिति के सदस्यों को परंपरागत तरीके से प्रदर्शन की अनुमति देने के बाद अचानक से ऐसा करने से रोका गया और उनके पंडाल को तोड़ दिया गया. सावंत ने शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के सदस्यों को गिरफ्तार किए जाने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि महाराष्ट्र के नेताओं के कर्नाटक में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है जो ‘‘संविधान पर हमला’’ है.

ये भी पढ़ें- BSEB Bihar Board Admit Card 2023 बिहार बोर्ड जारी करेगा Practical exam प्रवेश पत्र, जानें कैसे करें डाउनलोड

केंद्र सरकार हस्तक्षेप करने की मांग
शिवसेना सदस्य ने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने ऐसा करके केंद्रीय गृह मंत्री से हुई बातचीत का सम्मान नहीं किया है, ऐसे में केंद्र सरकार और गृह मंत्री को तत्काल हस्तक्षेप कर मार्ग निकालना चाहिए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Maharashtra-Karnataka border dispute Over 300 Shiv Sena-NCP congress workers detained Section 144 invoked
Short Title
महाराष्ट्र-कर्नाटक बॉर्डर विवाद बढा, 300 शिवसेना-NCP कार्यकर्ता हिरासत में
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Maharashtra-Karnataka border dispute
Caption

Maharashtra-Karnataka border dispute

Date updated
Date published
Home Title

महाराष्ट्र-कर्नाटक बॉर्डर विवाद: 300 से अधिक शिवसेना-NCP कार्यकर्ता हिरासत में, धारा 144 लागू