डीएनए हिंदी:  ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों ने दुनिया भर में चिंता बढ़ा दी है. मुश्किल ये भी है ओमिक्रॉन नाम के इस नए COVID-19 वेरिएंट और  Delta वेरिएंट के लक्षणों में अंतर करना काफी मुश्किल है. अक्सर लोग इसे आम सर्दी-जुकाम समझकर लापरवाही भी बरत रहे हैं. कई वैज्ञानिकों और जानकारों का कहना है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट डेल्टा के मुकाबले काफी तेजी से फैलता है. कई देशों मेंतेजी से इसके मामले दोगुने और तिगुने होने के सबूत भी मिले हैं. हालांकि इससे जुड़े गंभीर मामले कम हैं और कम ही मामलों में लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ रही है. इसके बाद भी ये जानना जरूरी है कि ओमिक्रॉन और डेल्टा वेरिएंट में अंतर कैसे समझा जाए. इसमें भी सबसे पहली एहतियात ये बरती जानी चाहिए कि अगर आपको  COVID-19 के शुरुआती लक्षण भी दिखें तो सबसे पहले अपना टेस्ट करवाएं.

ओमिक्रॉन और डेल्टा में अंतर
ओमिक्रॉन से पीड़ित व्यक्ति को सांस फूलने या सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या नहीं होती है. डेल्टा वेरिेएंट का प्रमुख लक्षण ही है सांस फूलना या सांस लेने में तकलीफ होना. शोध के मुताबिक ये वेरिएंट आपके गले को प्रभावित करता है, फेफड़ों पर उतना असर नहीं करता. इससे पीड़ित व्यक्ति को बुखार, सिर दर्द, जुकाम और खांसी की समस्या होती है. हालांकि ओमिक्रॉन और डेल्टा वेरिएंट से पीड़ित व्यक्तियों में फर्क करना काफी मुश्किल है, क्योंकि ओमिक्रॉन के टेस्ट के लिए जीनोम सीक्वेसिंग की जरूरत होती है.

नए साल में 10 करोड़ बच्चों को लगेगी Covaxin की पहली खेप, जानें कितनों को होगी तीसरी डोज की दरकार

ऐसे पहचानें ओमिक्रॉन
शरीर में दर्द
सुगंध और स्वाद प्रभावित न होना
स्क्रेची थ्रोट या गले में जलन
सूखी खांसी आना

child Vaccination in India for Covid: 1 जनवरी से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

ऐसे करें बचाव
इसके लिए भीड़ भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाकर रखें
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें
इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए हेल्दी डाइट लें
नियमित योगाभ्यास करें

'बच्चों को वैक्सीन लगाने का फैसला है अवैज्ञानिक', जानें क्यों किया AIIMS के डॉक्टर ने विरोध

Url Title
know what is the difference between omicron and delta variant
Short Title
ओमिक्रॉन और डेल्टा वेरिएंट में ऐसे करें अंतर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Omicron Virus
Caption

Image Credit- Twitter/MoHFW_INDIA

Date updated
Date published