डीएनए हिंदी: स्टार बल्लेबाज केएल राहुल आज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उन्होंने 11 साल के उभरते हुए क्रिकेटर  वरद की 31 लाख रुपये देकर मदद की है. वरद के परिवार ने केएल राहुल का आभार जताया है. वरद के इलाज के लिए 35 लाख रुपयों की जरूरत थी. उनके इंश्योरेंस एजेंट पिता के लिए इतनी रकम जुटाना मुमकिन नहीं था. इस मुश्किल हालात में उनके लिए टीम इंडिया के बल्लेबाज फरिश्ता बनकर आए हैं. 

11 साल के वरद को थी अप्लास्टिक एनीमिया 
वरद मुंबई के हैं और उन्हें खून से जुड़ी बीमारी अप्लास्टिक एनीमिया थी. इसके इलाज के लिए डॉक्टर ने बोन मैरो ट्रांसप्लांट सर्जरी की सलाह दी थी. इलाज का खर्च 35 लाख था. वरद के पिता इंश्योरेंस एजेंट हैं और उनके लिए इतनी बड़ी रकम जुटाना आसान नहीं था. ऐसे में उन्होंने फंड रेजिंग कैंपेन शुरू किया था. कैंपेन से4 लाख रुपये ही जुट पाए थे. इस हालात में राहुल देवदूत की तरह उतरे और उन्होंने 31 लाख की बड़ी रकम वरद के इलाज के लिए दी है. 

पढ़ें: युवराज सिंह ने Virat Kohli के लिए लिखी इमोशनल चिट्ठी, कहा - “मेरे लिए तू हमेशा चीकू रहेगा”

परिवार ने कहा, आभारी हैं
केएल इस बारे में कहते हैं, 'जब मुझे वरद की हालत के बारे में पता चला, तो मेरी टीम ने गिवइंडिया से संपर्क किया ताकि हम उसकी हर तरह से मदद कर सकें. मुझे खुशी है कि सर्जरी सफल रही.' वरद की मां का कहना है कि केएल राहुल हमारे लिए उम्मीद बनकर आए हैं. हम उनका कितना भी धन्यवाद करें वह कम ही रहेगा. उन्होंने मेरे बच्चे को नई जिंदगी दी है. 

दुर्लभ बीमारी का इलाज होता है महंगा
अप्लास्टिक एनीमिया एक दुर्लभ बीमारी होती है. इस बीमारी की वजह से मरीज के प्लेटलेट्स गिरने लगते हैं. वरद के प्लेटलेट काफी कम थे जिससे उनकी इम्यूनिटि खतरनाक हद तक पहुंच गई थी. यहां तक कि एक सामान्य बुखार को ठीक होने में महीनों लग रहे थे. वरद को बचाने के लिए ऑपरेशन ही एकमात्र स्थायी इलाज था. इस ऑपरेशन का खर्च काफी ज्यादा होता है.

पढ़ें: Rishabh Pant से कॉम्पिटिशन पर बोले ईशान किशन, 'दोस्त है मेरा, फिल्मों पर बात करते हैं'

आप हमसे हमारे फेसबुक पेज और ट्विटर प्रोफाइल के ज़रिये भी जुड़ सकते हैं. 

Url Title
KL Rahul donates Rs 31 lakh for budding cricketer surgery
Short Title
KL Rahul ने दिखाया बड़ा दिल, 11 साल के क्रिकेटर को इलाज के लिए दिए 31 लाख
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
kl rahul
Date updated
Date published