डीएनए हिंदी: इजराइल (Israel) से एक बेहद ही दुर्लभ मामला सामने आया है. यहां एक 11 साल का लड़का कोरोना (Coronavirus) के तीन अलग-अलग वेरिएंट्स अल्फा, डेल्टा और अब ओमिक्रोन से संक्रमित हो गया है.
साल भर के अंदर हुआ 3 बार कोरोना
टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन हेल्फगॉट नाम के 11 साल के लड़के को साल भर के अंदर ही 3 बार कोरोना हुआ है.
ये भी पढ़ें- Viral: जाल में फंसी अनोखी मछली, एक ही दिन में करोड़पति बन गए मछुआरे
पहले की तुलना में कमजोर हैं लक्षण
मामले को लेकर इजराइली न्यूज चैनल 12 न्यूज से बात करते हुए हेल्फगॉट ने बताया कि अब वो ठीक हैं और एकदम स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. वो पहले भी दो बार कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हुए हैं. पिछले अनुभव की तुलना में हेल्फगॉट का कहना है कि उन्होंने इससे पहले बहुत गंभीर लक्षणों का अनुभव किया है लेकिन इस बार ऐसा नहीं है.
पिछले हफ्ते हुई संक्रमण की पुष्टि
सेंट्रल इजराइल के शहर कफर सबा में रहने वाले एलन हेल्फगॉट को पिछले हफ्ते ही ओमिक्रोन पॉजिटिव (Omicron Positive) पाया गया था. संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है. उन्होंने बताया कि इससे पहले जब वो कोरोना के अल्फा वेरिएंट से संक्रमित हुए थे, उस दौरान उन्हें काफी तेज बुखार रहा था लेकिन इस बार उन्हें ओमिक्रोन हुआ है और इसके लक्षण काफी कमजोर हैं. यही वजह है कि वो पहले के मुकाबले अच्छा महसूस कर रहे हैं.
- Log in to post comments
Israel: साल भर में Covid के 3 अलग-अलग वेरिएंट से संक्रमित हो चुका है 11 वर्षीय बच्चा, अब ऐसी है हालत