डीएनए हिंदी: IPL दुनिया की सबसे बड़ी लीग है. इस लीग में हर साल दिग्गज खिलाड़ी खेलने आते हैं और कुछ नए भी ऐसे होते हैं जो रातों-रात स्टार बन जाते हैं. छोटे सितारों को स्टार बनने का मौका मिलता है तो वहीं कुछ बड़े स्टार ऐसे भी होते हैं जो अपने देश की टीम में तो खेल रहे हैं लेकिन उन्हें आईपीएल खेलने का मौका नहीं मिलता. आज हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों से मिलवाएंगे जिन्हें आईपीएल में केवल एक मुकाबला खेलने को मिला. ये खिलाड़ी कोई छोटे-छोट नहीं बल्कि क्रिकेट की दुनिया के बड़े नाम हैं.
अकीला धनंजय
श्रीलंका क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक स्पिनर देखने को मिले हैं. अकीला धनंजय श्रीलंका के सबसे बेहतरीन स्पिनर्स में से एक हैं. अकीला धनंजय उसी लिस्ट में शामिल हैं जिन्हें केवल एक बार आईपीएल में खेलने का मौका मिला. श्रीलंका के इस ऑफ स्पिनर ने 2018 में आईपीएल डेब्यू किया था. यह मैच धनंजय का पहला और आखिरी मैच था. अकीला धनंजय 2018 में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे. धनंजय ने इस सीजन में दिल्ली के खिलाफ मैच खेला था. इस मैच में धनंजय ने 4 ओवर गेंदबाजी की थी लेकिन इनके हाथ एक भी सफलता नहीं लगी थी. इस मैच के बाद धनंजय को आईपीएल में खेलने का मौका कभी नहीं मिला.

मशरफे मुर्तजा
मशरफे मुर्तजा लंबे समय तक बांग्लादेश टीम के कप्तान रहे हैं और बांग्लादेश क्रिकेट का एक बड़ा नाम हैं लेकिन आईपीएल में उनका सिक्का नहीं चमका. मशरफे मुर्तजा को साल 2009 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा था और उन्हें डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ खेलने का मौका मिला था. साल 2009 का आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था. यह मैच मुर्तजा के लिए काफी खराब रहा था. इस मैच में मुर्तजा ने अपने चार ओवर में 58 रन खर्च किये थे. यह मैच मुर्तजा के लिए आईपीएल का पहला और आखिरी मैच साबित हुआ.

यूनिस खान
पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी यूनिस खान भी आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं. साल 2008 में जब पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में शामिल हुए थे तो पाकिस्तान के 11 खिलाड़ी शामिल हुए थे. इनमें यूनिस खान भी शामिल थे. यूनिस को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक मैच में टीम की प्लेइंग XI में जगह भी दी थी. इस मैच में यूनिस खान ने 7 गेंदों पर 3 रनों की पारी खेली थी. यह मैच यूनिस खान के लिए आईपीएल का पहला और आखिरी मैच था. इसके बाद उन्हें प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
ये भी पढ़ें:
1- IPL 2022: 150 KPH की रफ्तार से फेंकी गेंद तो गदगद हुए Ravi Shastri, बताया टीम इंडिया का भविष्य
2- T20 में की टेस्ट जैसी गेंदबाजी, प्रसिद्ध कृष्णा ने बता दिया IPL 2022 में जीत का फॉर्मूला
- Log in to post comments

akila dananjaya srilanka player
IPL 2022: पहला ही मैच बन गया आखिरी, इन खिलाड़ियों को दोबारा नहीं मिला मौका