डीएनए हिंदी: क्रिकेट के महाकुंभ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) की आज से धमाकेदार शुरुआत हो रही है. पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें फाइनल में खेल चुकी हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के पास एक ऐसा दिग्गज प्लेयर है पूरे मैच की तस्वीर बदल सकता है. बेहतरीन फॉर्म में खेल रहा यह खिलाड़ी जब पिच पर उतरता है तो रनों की बारिश करा देता है.
IPL 2022: संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स को अनफॉलो किया, टूर्नामेंट से पहले ही बड़ा झगड़ा
कौन है श्रेयस अय्यर का भरोसेमंद खिलाड़ी?
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर हैं. वेंकटेश अपने बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में रनों की बौछार करने वाले इस खिलाड़ी ने मैच की तस्वीर बदल दी थी. KKR के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार इस खिलाड़ी से किसी भी क्रम में बैटिंग कराई जा सकती है. हर गेंदबाज पर यह खिलाड़ी भारी पड़ता है.
अगले साल से हो सकता है छह टीमों का Women IPL, बीसीसीआई ने रखा यह प्रस्ताव
कैसा रहा है ट्रैक रिकॉर्ड?
IPL 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल तक का सफर तय किया था. सबसे बड़ा योगदान वेंकटेश अय्यर दिया था. वेंकटेश अय्यर ने 10 मैचों में 370 रन बनाने के अलावा 3 विकेट हासिल कर लिए थे. उनकी शानदार बल्लेबाजी के आगे विरोधी टीम के पसीने छूट गए थे. वेंकटेश की उम्र महज 27 साल है लेकिन कमाल की बल्लेबाजी करते हैं. यही वजह है कि उन्हें केकेआर ने रिटेन किया है.
अगर की ओपनिंग तो बढ़ेगा विरोधी टीम पर दबाव!
माना जा रहा है कि IPL के इस सीजन में वेंकटेशन अय्यर कमाल कर सकते हैं. माना जा रहा है कि उन्हें और अंजिक्य रहाणे को ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है. दोनों ही बल्लेबाजों की गिनती धुरंधर खिलाड़ियों में होती है. दोनों मैच की दिशा बदलने में सक्षम हैं. दोनों के रन रेट कमाल के हैं और पिच पर तेज भागते हैं. दोनों की जोड़ी कमाल कर सकती है.
IPL 2022: शुरू हो रहा है टी-20 का महाकुंभ, CSK को नया कप्तान, 74 मैच, ये हैं खास बातें
कैसा रहा है मुंबई में CSK के खिलाफ KKR का प्रदर्शन?
कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा. इस मैदान पर KKR का रिकॉर्ड खराब रहा है. केकेआर ने अब तक 12 में से सिर्फ एक मैच जीता है. आखिरी बार KKR को यहां साल 2012 में जीत मिली थी. चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन इस पिच पर शानदार रहा है. 19 मुकाबलों में सिर्फ 7 मुकाबलों में हार मिली है. सीएसके को 12 बार जीत मिली है. इस बार दोनों ही टीमों के पास नए कप्तान हैं ऐसे में कप्तान अपनी-अपनी टीमों की जीत के लिए नए प्रयोग कर सकते हैं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
और भी पढ़ें-
IPL 2022: संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स को अनफॉलो किया, टूर्नामेंट से पहले ही बड़ा झगड़ा
IPL 2022: कौन है 19 साल का यह खिलाड़ी, एक मैच खेले बिना ही लोग कह रहे अगला वीवीएस लक्ष्मण?
- Log in to post comments
CSK के खिलाफ कौन है श्रेयस अय्यर का सबसे मजबूत हथियार? पिच पर उतरते ही डर जाते हैं गेंदबाज