डीएनए हिंदी: राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रनों से हराकर जीत दर्ज की है. इस बीच राजस्थान रॉयल्स के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से भी जमकर ट्वीटबाजी हो रही थी. हल्के-फुल्के अंदाज में किए ये ट्वीट फैंस को भी खूब पसंद आ रहे हैं. आप भी देखें आरआर का ट्वीट वॉर.
काव्या मारन बता रही हैं चहल के विकेट
राजस्थान रॉयल्स ने युजवेंद्र चहल के विकेट के लिए सनराइजर्स के ओनर की बेटी काव्या मारन की ही तस्वीर इस्तेमाल की है और मजेदार कैप्शन दिया है. बता दें कि काव्या आज के मैच में अपनी टीम को चीयर करने पहुंची थीं.
How many wickets for Yuzi so far: pic.twitter.com/z6ALcTvvG5
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 29, 2022
काव्या मारन की हर अदा पर राजस्थान रॉयल्स की लगता है खास नजर थी:
𝗬𝗼𝘂 𝗰𝗹𝗶𝗰𝗸 '𝗲𝗺, 𝗜 𝗽𝗶𝗰𝗸 '𝗲𝗺. pic.twitter.com/E17EEb42nO
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 29, 2022
भुवी के नो बॉल पर ले लिए मजे
भुवनेश्वर कुमार ने आज एक विकेट लिया था. उनके खाते में एक और विकेट भी जुड़ सकता था लेकिन नो बॉल की वजह से चूक गए थे. अब इस पर राजस्थान रॉयल्स ने कुछ इस अंदाज में ट्वीट किया है:
Alexa play: Oh no... oh no... oh no no no... BALL 😝
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 29, 2022
- Log in to post comments
IPL 2022 RR Vs SRH: मैदान पर संजू की सेना ढा रही थी कहर, ट्विटर पर हो रहा था अलग ही खेल!