डीएनए हिंदी: इस साल आईपीएल की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है और फैंस बेसब्री से टी-20 के सबसे बड़े टूर्नामेंट का इंतजार कर रहे हैं. आज आईपीएल के ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. इस वीडियो में एक बूढ़ा दिख रहा है और जब वीडियो में उस बूढ़े की पहचान जाहिर होती है तो हर कोई हैरान रह जाता है.
कौन है वह बूढ़ा?
आईपीएल के प्रोमो वीडियो में दिख रहा बूढ़ा कौन है, ये हम नहीं बताएंगे. आप वीडियो में खुद ही देख लीजिए:
Kuch bhi karega to watch #TATAIPL, kyunki #YeAbNormalHai! 😉
— IndianPremierLeague (@IPL) March 6, 2022
What's your plan when the action kicks off?
Watch it LIVE on March 26 on @StarSportsIndia & @disneyplus. pic.twitter.com/AnaMttJuDm
26 मार्च से शुरू हो रहा है टी-20 का महाकुंभ
26 मार्च से आईपीएल शुरू हो रहा है और पहला मुकाबला सीएसके और केकेआर के बीच खेला जाएगा. 29 मई को इस सीजन का फाइनल मैच खेला जाना है. पिछला सीजन सीएसके ने जीता था. 40 साल के धोनी इस बार भी सीएसके की कमान संभालेंगे. भारत के सफलतम कप्तानों में से एक धोनी आईपीएल में भी सफल कप्तान रहे हैं.
पढ़ें: Shane Warne को सर्वश्रेष्ठ स्पिनर नहीं मानने वाले बयान पर सुनील गावस्कर ने दी सफाई
इस बार 12 डबल हेडर मैच होंगे
IPL 2022 के लीग का आखिरी मैच 22 मई को 7.30 बजे वॉनखेड़े स्टेडियम में ही होगा. इसमें सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. इस बार कुल 12 डबल हेडर मुकाबले देखने को मिलेंगे, यानी वो दिन जब एक ही दिन में दो मैच होंगे.
पढ़ें: कपिल देव से आगे निकले Ravichandran Ashwin, जडेजा ने इस बॉलर के लिए गेंदबाजी की कुर्बान
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
