डीएनए हिंदी: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कैप्टन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) मैच में अपनी टीम की धीमी ओवर गति के लिये 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है. 

इंडियन प्रीमियर लीग ने कहा है, 'यह टीम का इस सत्र का पहला उल्लंघन था तो आईपीएल के न्यूनतम ओवर गति उल्लंघन संबंधित आचार संहिता के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया.'

IPL 2022: चोटिल होने के बाद  Nathan Coulter Nile घर लौटे, राजस्थान रॉयल्स को झटका

6 विकेट से मिली थी दिल्ली कैपिटल्स को हार

दिल्ली कैपिटल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स से छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. यह उनकी मौजूदा सत्र में तीन मैचों में दूसरी हार है. दिल्ली की टीम ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद तीन विकेट पर 149 रन का स्कोर बनाया था जिसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने क्विंटन डि कॉक की 52 गेंद में 80 रन की पारी से यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. 

IPL 2022: 47 गेंद, 70 रन, जोस बटलर ने कैसे बिना चौका जड़े बना दिया अनोखा रिकॉर्ड?


कैसा रहा है दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला?

दिल्ली ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 52 रन बनाये थे लेकिन इसके बाद लखनऊ के गेंदबाजों ने अच्छी वापसी करके उसे तीन विकेट पर 149 रन ही बनाने दिए. लखनऊ ने चार विकेट पर 155 रन बनाकर जीत दर्ज की. 

हार के बाद क्या बोले ऋषभ पंत?

दिल्ली के कैप्टन ऋषभ पंत ने कहा कि ओस की वजह से गेंदबाजी करना मुश्किल था. उन्होंने कहा, 'हमने पावरप्ले में अच्छे रन बनाए लेकिन बीच के ओवरों में समीकरण बदल गए. स्पिनरों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन हम 10-15 रन पीछे रह गए.'

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

और भी पढ़ें: 
IPL 2022 KKR Vs MI: रोहित ब्रिगेड के लिए आसान नहीं होगा श्रेयस की सेना को हराना
IPL 2022 KKR Vs MI: पुणे की पिच पर जोरदार घमासान के आसार, अब तक कौन किस पर रहा हावी

Url Title
IPL 2022 LSG vs DC Rishabh Pant fined Delhi Capitals slow over rate against Lucknow Super Giants
Short Title
दिल्ली कैपिटल्स की हार के बाद Pant पर दोहरी मार, भरेंगे 12 लाख का जुर्माना
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ऋषभ पंत. (फाइल फोटो)
Caption

ऋषभ पंत. (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली कैपिटल्स की हार के बाद Rishabh Pant पर दोहरी मार, भरेंगे 12 लाख का जुर्माना