डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने बड़ा ऐलान किया है. फ्रेंचाइजी ने अगले आईपीएल से पहले अपने सहयोगी स्टाफ में बदलाव की घोषणा की है. सन राइजर्स ने वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन को स्टाफ में शामिल किया है.

लारा को रणनीतिक सलाहकार और बल्लेबाजी कोच बनाया गया है, जबकि स्टेन तेज गेंदबाजी कोच होंगे. डेल स्टेन सनराइजर्स सहित आईपीएल में कई फ्रेंचाइजीज के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में 95 मैचों में 97 विकेट लिए हैं. स्टेन ने इसी अगस्त में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी.

पिछले सीजन में टीम के क्रिकेट निदेशक टॉम मूडी ने मुख्य कोच के रूप में वापसी की है. मूडी ने 2013 से 2019 तक लगातार सात वर्षों तक टीम को कोचिंग दी और सनराइजर्स को 2016 में खिताब दिलाने में मदद की थी. मूडी की निर्देशन में टीम पांच बार ग्रुप स्टेज से भी आगे निकल गई. सनराइजर्स आईपीएल का पिछले सीजन काफी खराब प्रदर्शन रहा. टीम 2021 में ग्रुप स्टेज में 14 में से सिर्फ तीन मैच जीतकर अंतिम स्थान पर रही.

एक और बड़ा बदलाव
सहयोगी स्टाफ में एक और महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है. इसके तहत ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और कोच साइमन कैटिच को सहायक कोच के रूप में नियुक्त किया गया है. जबकि भारत के पूर्व बल्लेबाज हेमांग बदानी को फील्डिंग कोच और स्काउट नामित किया गया. कैटिच आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुख्य कोच थे.

मुथैया मुरलीधरन आगामी संस्करण के लिए स्पिन गेंदबाजी कोच बने रहेंगे. इससे पहले सनराइजर्स ने कप्तान केन विलियमसन, अनकैप्ड तेज गेंदबाज उमरान मलिक और अनकैप्ड ऑलराउंडर अब्दुल समद सहित तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था.

Url Title
IPL 2022: Brian Lara's entry in Sun Risers Hyderabad, 3 major changes made by the franchise
Short Title
आईपीएल 2022 से पहले एसआरएच ने किया बड़ा ऐलान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
brian lara
Caption

brian lara

Date updated
Date published