डीएनए हिंदी: 26 मार्च से IPL 2022 की शुरुआत होने वाली है. एक बार फिर मैदान से लेकर टीवी स्क्रीन तक जोश ही जोश होगा. दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट और क्रिकेटर्स के लिए पैसों की बरसात होती. IPL को क्रिकेट का रंगारंग महोत्सव कहना गलत नहीं होगा. मैदान से लेकर स्टेडियम में बैठी ऑडियंस तक ऐसे-ऐसे सीन देखने को मिलते हैं कि हर साल यादगार हो जाता है. एक तरफ जहां टी-20 में बल्लेबाजों का बोलबाला माना जाता है. वह अपने छक्के-चौकों से दर्शकों का मनोरंजन करते हैं तो वहीं दूसरी तरफ बॉलर्स भी पीछे नहीं रहते. वे अपने एक्शन से मैदान ऐसा माहौल बना देते हैं कि वीडियो वायरल हो जाते हैं.

ऐसे ही मैदान पर माहौल सेट करने वाले कुछ बॉलर्स से आज हम आपको मिलवाने वाले हैं. 

1- सबसे पहले बात Jaspreet Bumrah की. वह टी-20 फॉर्मैट के शानदार बॉलर हैं.

2- Kagiso Rabada की बॉलिंग के पेस और बाउंस का अंदाजा लगाना बैट्समैन के लिए आसान नहीं होता.

3- Harshal Patel रणजी ट्रॉफी के एक चमकते सितारे रहे हैं. अगर हम कहें कि विकेट लेना इनका पहला प्यार है तो कुछ गलत नहीं होगा.

4- Avesh Khan को मैदान पर देखना भी एक बढ़िया एक्सपीरियंस होता है.

5- Rashid Khan विकेट लेने और रन रोकने के मामले में काफी तेज हैं.

ये भी पढ़ें:

1- IPL 2022: इस टूर्नामेंट में फिसड्डी रही ये टीमें, 14 साल से चल रहा ट्रॉफी का वनवास

2- IPL के बड़े बवाल: थप्पड़ कांड, ब्रेकअप, स्पॉट फिक्सिंग, किंग खान पर बैन, विवादों का भी सुपरहिट टूर्नामेंट

Url Title
IPL 2022 bowlers who will entertain the audience this season
Short Title
IPL 2022 : खिलाड़ियों को क्लीन बोल्ड करेंगे और दर्शकों का दिल लूट लेंगे ये बॉलर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IPL 2022
Caption

IPL 2022 is all set to start

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2022 : खिलाड़ियों को क्लीन बोल्ड करेंगे और दर्शकों का दिल भी लूट लेंगे ये बॉलर