डीएनए हिंदीः भारत और श्रीलंका (Ind vs SL) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जा रहा है. पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए मैच बेहद खास है. यह विराट कोहली का 100वां मैच है. कोहली इस उपलब्धि हासिल करने वाले 12वें भारतीय खिलाड़ी हैं. विराट के 100वें मैच में भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें खास टोपी दी. इस खास मौके पर उनके साथ पत्नी अनुष्का शर्मा भी मैदान पर मौजूद रहीं. कोहली इस दौरान भावुक नजर आए. उन्होंने अपने लिए इस पल को बेहद खास बताया

राहुल द्रविड ने विराट कोहली को 100वां टेस्ट खेलने के लिए खास टोपी दी. इस पर 100 लिखा हुआ था. कोहली के भाई समेत उनका परिवार भी स्टेडियम में मौजूद था. इस दौरान विराट ने कहा कि आज के दौर में वनडे, टी-20 और आईपीएल मैचों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे समय में 100 टेस्ट खेलना उनके लिए गर्व की बात है. 

यह भी पढ़ेंः IND vs SL: Ravindra Jadeja का श्रीलंका के खिलाफ तूफानी शतक, बड़े स्कोर की तरफ भारत

कोहली ने कहा कि यह मेरे लिए खास पल है. मेरी पत्नी और मेरे भाई यहां पर मौजूद हैं. सभी बहुत खुश और गर्व से भरे हुए हैं. यह टीम के साथ खेला जाने वाला खेल है और यह आपके बिना संभव नहीं हो सकता था. बीसीसीआई (BCCI) को भी शुक्रिया. मौजूदा समय में हम आईपीएल और तीनों फॉर्मेट में जितना क्रिकेट खेलते हैं, इस बीच मेरे लिए सबसे खास बात यह है कि मैंने क्रिकेट के मूल प्रारूप में 100 मैच खेले. 
कोहली ने आगे कहा 'हर किसी का नजरिया अलग होता है, मेरा नजरिया इस समय बहुत अलग है. अगर लोगों को मुझे हर खेल के बाद बड़े स्कोर देखने को नहीं मिल रहे हैं, तो यह शायद मेरे प्रति उनकी अपेक्षाएं होंगी, जो शानदार ढंग से सेट किया गया है. मैं लगातार प्रदर्शन कर रहा हूं और इसलिए उम्मीदें हैं.'
 
कोहली ने बताया, 'जब तक आपका ध्यान सही चीजों पर है, तो माइल स्टोन के बारे में ज्यादा चिंतित नहीं होना चाहिए. मुझे इसके बारे में कभी चिंता नहीं हुई है. ये बातचीत हमेशा बाहर होती है और वे ऐसा करना जारी रखेंगे क्योंकि लोग माइल स्टोन को लेकर क्रेजी रहते हैं. भौतिकवादी उपलब्धियां मुझे निश्चित रूप से पसंद नहीं है.'

Url Title
india vs sri lanka 1st test virat kohli emotional statement on his 100th test match 
Short Title
Ind vs SL 1st Test: 100वें टेस्ट के बाद इमोशनल हुए Virat Kohli
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
india vs sri lanka 1st test virat kohli emotional statement on his 100th test match 
Caption

india vs sri lanka 1st test virat kohli emotional statement on his 100th test match

Date updated
Date published
Home Title

Ind vs SL 1st Test: 100वें टेस्ट के बाद इमोशनल हुए Virat Kohli, बोले - 'ऐसे लगा जैसे मेरा डेब्यू हो'