डीएनए हिंदी: सेंचुरियन में चल रहे India vs South Africa Cricket Test Match में दक्षिण अफ्रीकी टीम अपनी पहली पारी में 197 रन पर आउट हो गई है. पहली पारी के आधार पर मैच में भारतीय टीम को 130 रन की बढ़त हासिल की. इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रहीं. भारतीय टीम ने आज खेल खत्म होने से पहले ही एक विकेट गवां दिया.

दूसरी पारी में टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट पर 16 रन है. अब भारत की कुल बढ़त अब 146 रन की हो गयी है. पहली पारी में भारत ने केएल राहुल के 123 रन की मदद से अपनी पहली पारी में 327 रन बनाये थे. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तेम्बा वावुमा ने सर्वाधिक 52 रन बनाए. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 44 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर ने दो – दो विकेट हासिल किए.

दक्षिण अफ्रीका पहली पारी का स्कोर कार्ड

  • डीन एल्गर का पंत बो बुमराह 01
  • एडेन मार्कराम बो शमी 13
  • कीगन पीटरसन बो शमी 15
  • रासी वान डर डुसेन का रहाणे बो सिराज 03
  • तेम्बा बावुमा का पंत बो शमी 52
  • क्विंटन डिकॉक बो ठाकुर 34
  • वियान मुल्डेर का पंत बो शमी 12
  • मार्को जेनसन पगबाधा बो ठाकुर 19
  • कैगिसो रबाडा का पंत बो शमी 25
  • केशव महाराज का रहाणे बो बुमराह 12
  • लुंगी एनगिडी नाबाद 00

अतिरिक्त (लेग बाई 04, नोबॉल 07) 11

कुल (62.3 ओवर में सभी आउट) 197

विकेट पतन : 1-2, 2-25, 3-30, 4-32, 5-104, 6-133, 7-144, 8-181, 9-193

गेंदबाजी

  • बुमराह 7.2-2-16-2
  • सिराज 15.1-3-45-1
  • शमी 16-5-44-5
  • ठाकुर 11-1-51-2
  • अश्विन 13-2-37-0
Url Title
India vs South Africa cricket match score
Short Title
Ind vs SA: 197 रन पर आउट हुई अफ्रीकी टीम, भारत को 130 रन की बढ़त
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
india Vs South Africa
Caption

Image Credit- Twitter/RaviShastriOfc

Date updated
Date published