डीएनए हिंदी: पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम की तारीफ की है. वनडे टीम में कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा की वापसी हुई है. प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान जैसे युवा क्रिकेटरों को भी मौका दिया गया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि इनमें कुछ खिलाड़ी काफी टैलेंटेड हैं. 

अजहर ने ट्वीट कर दी बधाई
अजहरुद्दीन ने टीम की तारीफ करते हुए शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट किया, 'इस सूची में कुछ बहुत ही होनहार खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा के कुशल नेतृत्व में टीम इंडिया को शुभकामनाएं.'

6 फरवरी को है पहला वनडे मैच
बता दें कि वेस्टइंडीज और भारत के बीच पहला वनडे मैच 6 फरवरी को खेला जाना है. वनडे सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे. इसके अलावा टी-20 सीरीज के सभी मैच कोलकाता में होने वाले हैं. टी-20 सीरीज का पहला मैच 16 फरवरी को खेला जाएगा. इस सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है.  

पढ़ें: IND Vs WI सीरीज से पहले Virat Kohli को पूर्व क्रिकेटर ने दी बड़ी सलाह, जानें क्या कहा

कुलदीप और रवि बिश्वनोई पर रहेगी नजर
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कुलदीप यादव और बिश्नोई का चयन हुआ है. कुलदीप की टीम इंडिया में वापसी जुलाई 2021 के बाद हुई है. उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2021 में खेला था. रवि बिश्वोई का चयन भी फैन्स के लिए काफी सुखद अनुभव वाला रहा है. बिश्नोई आईपीएल में नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से खेलने वाले हैं. कुलदीप और रवि बिश्नोई के चयन की तारीफ पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी की है. 

पढ़ें: गंभीर बीमारियों को मात देकर इन खिलाड़ियों ने की वापसी, Yuvraj Singh से लेकर Serena Williams तक

ये है टीम
 वनडे टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान

T20I टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल

Url Title
ind vs wi Mohammad Azharuddin praises team selection calls talented players
Short Title
IND vs WI: टीम चयन से पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन खुश, कहा- बहुत से होनहार खिलाड़ी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mohammed Azharuddin
Date updated
Date published