डीएनए हिंदी: एशियन चैंपियनशिप ट्रॉफी (Asian Championship Trophy) के तहत ढाका में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 3-1 से करारी शिकस्त (Indian Hockey Team Beat Pakistan) दी. भारत ने दूसरे क्वार्टर तक एक गोल कर बढ़त बरकरार रखी. भारत की ओर से हरमनप्रीत ने पहले क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया. इस गोल के साथ ही भारत की पाकिस्तान पर 1-0 से बढ़त हो गई. 28वें मिनट में दिलप्रीत ने गोल करने की कोशिश की लेकिन वह चूक गए. पहले हाफ तक स्कोर 1-0 रहा.
7' C'monnnn! 💪
— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 17, 2021
Harmanpreet Singh fires the Penalty Corner into the goal, and India lead. 🔥
🇮🇳 1:0 🇵🇰#IndiaKaGame #HeroACT2021 pic.twitter.com/CKQkVLarId
इसके बाद भारत ने दूसरा गोल 42वें मिनट में किया. आकाशदीप सिंह ने भारत के लिए दूसरा गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया. 44वें मिनट में पाकिस्तान ने गोल कर इस दबाव को कम करने की कोशिश की. तीसरे क्वार्टर से पहले स्कोर 2-1 हो गया.
47वें मिनट में कप्तान मनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर की अपील की लेकिन वीडियो रेफरल में इसे दरकिनार कर दिया गया. भारत ने दबाव बनाए रखा. 54वें मिनट में भारत को दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला. हरमनप्रीत सिंह ने इसे गोल में तब्दील कर पाकिस्तान की चिंता बढ़ा दीं. इसी समय पाकिस्तान को दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन गोलकीपर सूरज करकेरा ने इसे शानदार तरीके से बचाकर भारतीय टीम की बढ़त बरकरार रखी.
A phenomenal all-round performance earns India the BIG 𝐖 over Pakistan 💙#IndiaKaGame #HeroACT2021 pic.twitter.com/uxwWQ7Pm9A
— Hockey India (@TheHockeyIndia) December 17, 2021
भारतीय खिलाड़ी हार्दिक सिंह के लिए ये मैच खास है. वह भारत के लिए अपना 50वां मुकाबला खेल रहे हैं.
टॉप पर इंडिया
इससे पहले बुधवार को भारतीय हॉकी टीम ने अपने दूसरे मैच में मेजबान बांग्लादेश को 9-0 से रौंद दिया. भारत के लिए पांच खिलाड़ियों ने गोल किया. इस मैच में दिलप्रीत सिंह ने हैट्रिक बनाई. इस जीत के साथ भारतीय टीम ने चार अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. भारत का पहला मैच दक्षिण कोरिया से हुआ था. मैच 2-2 के स्कोर पर ड्रॉ हुआ.
- Log in to post comments