डीएनए हिंदी: ICC महिला विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ( (Australia) ने एक बार फिर इतिहास दोहराया है. टीम ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर सातवीं बार विश्वकप हासिल किया है. एलिसा हीली (Alyssa Healy) की विराट शतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया ने नेट साइवर के शतक को बेअसर कर दिया.
ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड को 71 रन से करारी शिकस्त देकर रिकार्ड सातवीं बार आईसीसी महिला वनडे विश्व कप का खिताब जीता. एलिसा हीली ने 41 रन के स्कोर पर मिले जीवनदान का फायदा उठाकर 138 गेंदों पर 26 चौकों की मदद से 170 रन बनाए.
एलिसा ने अपनी सलामी जोड़ीदार राचेल हेन्स (93 गेंदों पर 68) के साथ पहले विकेट के लिए 160 रन और बेथ मूनी (47 गेंदों पर 62) के साथ दूसरे विकेट के लिये 156 रन की साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किए जाने पर पांच विकेट पर 356 रन का विशाल स्कोर बनाया.
टीम इंडिया के लिए कैसे कोच साबित होंगे Rahul Dravid? सौरव गांगुली ने दिया जवाब
इंग्लैंड की तरफ से साइवर ने 121 गेंदों पर 15 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 148 रन की आकर्षक पारी खेली लेकिन उनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज 30 रन तक नहीं पहुंच पाई. पूरी टीम 43.4 ओवर में 285 रन पर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लेग स्पिनर एलना किंग ने 64 रन देकर तीन जबकि बायें हाथ की स्पिनर जेस जोनासेन ने 57 रन देकर तीन विकेट लिए.
💥 ICC Women's T20 World Cup 2020 Final
— ICC (@ICC) April 3, 2022
Ashleigh Gardner takes the winning catch
💥 ICC Women's Cricket World Cup 2022 Final
Ashleigh Gardner takes the winning catch #CWC22 pic.twitter.com/GYHPorjOoh
तेज गेंदबाज मेगान शट ने 42 रन देकर दो विकेट हासिल किए. ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट में अजेय रहकर खिताब जीता. इससे पहले उसने 1978, 1982, 1988, 1997, 2005 और 2013 में खिताब जीता था. वह 2017 में सेमीफाइनल में भारत से हार गया था. इंग्लैंड चार बार का चैंपियन है. हीली ने पुरुष एवं महिला विश्व कप के फाइनल में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का नया रिकार्ड भी बनाया. उनके बाद एडम गिलक्रिस्ट (149, विश्व कप 2007), रिकी पोंटिंग (140, विश्व कप 2003) और विव रिचर्ड्स (138, विश्व कप 1979) का नंबर आता है.
IPL 2022: मैच हारने के बाद भी तिलक वर्मा ने जीता रोहित शर्मा का भरोसा, खेलते हैं तूफानी पारी
हीली ने दिखा दम, विरोधी हुए बेदम
हेगले ओवल के खचाखच भरे स्टेडियम में हीली ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और नॉकआउट चरण में अपना लगातार दूसरा शतक जमाया. उन्होंने सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 129 रन बनाये थे. अपनी पारी में अधिकतर समय हीली ने अपना विकेट खुला छोड़कर मिड ऑफ में शॉट जमाए. उन्होंने वनडे में नंबर एक गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन (71 रन देकर एक) को किसी भी समय लय हासिल करने का मौका नहीं दिया. उन्होंने मिड ऑफ और कवर पर चौके जड़ने के अलावा कट और पुल से भी रन बटोरे और अपने वनडे करियर का पांचवां शतक लगाया. इंग्लैंड ने आखिरी पांच ओवरों में चार विकेट लिए. उसकी तरफ से तेज गेंदबाज अन्या श्रबसोले ने 46 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. नताली साइवर, चार्लोट डीन और केट क्रास ने आठ रन प्रति ओवर की दर से भी ज्यादा रन लुटाया है. (इनपुट: भाषा)
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
और भी पढ़ें-
KKR vs PBKS: आंद्रे रसेल ने मचाया गदर, केकेआर ने 15वें ओवर में ही जीत लिया मैच
IPL 2022: Andre Russell का तूफानी शो, 8 छक्के ठोक मचाई तबाही
- Log in to post comments
ICC Women World Cup: हीली ने पिच पर दिखाया दम, ऑस्ट्रेलिया ने सातवीं बार जीता खिताब