डीएनए हिंदी: रोहित शर्मा के साथ मतभेदों की खबरों के बीच विराट कोहली ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा कि मुझे कप्तानी से अचानक हटाया गया. रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने पर उन्होंने कहा कि मैं वनडे सीरीज में खेलने के लिए तैयार हूं. मेरे बारे में झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं. बता दें कि विराट का बयान BCCI चीफ सौरभ गांगुली के बयान से बिल्कुल उलट है. गांगुली ने कहा था कि कप्तानी से हटाने से पहले कोहली से उनकी और मुख्य चयनकर्ताओं की बात हुई थी.
'कप्तानी से अचानक हटाया गया, पहले नहीं हुई थी बात'
विराट कोहली ने कप्तानी से हटाने पर कहा कि मुझसे पहले कोई बात नहीं की गई. उन्होंने कहा, 'मेरी पहले कॉल पर South Africa Tour और टीम चयन को लेकर पांचों चयनकर्ताओं से बात हुई. जिसके बाद कहा गया कि मैं अब वनडे टीम का कप्तान नहीं हूं. मुझे भी सूचना सार्वजनिक होने से डेढ़ घंटे पहले ही पता चला था. जब मुझे कहा गया कि मैं कप्तान नहीं हूं. मैंने कहा, ठीक है. फैसला स्वीकार है. कप्तानी से हटाने के बारे में पहले कोई बात नहीं की गई थी.'
पढ़ें: Rohit Sharma और Virat Kohli से पहले Team India में कप्तानी पर हुए ये बड़े बवाल
'BCCI से आराम की बात नहीं की'
वनडे सीरीज में रोहित की कप्तानी में विराट नहीं खेलना चाहते हैं, इन खबरों का भी खंडन किया. टेस्ट टीम के कप्तान ने कहा, 'मैंने BCCI से कभी भी आराम करने की बात नहीं कही. मुझे नहीं पता इन खबरों का क्या सोर्स है. मेरे बारे में झूठी बातें फैलाई जा रही हैं. मैं वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध हूं और अपना 100 फीसदी देने के लिए तैयार हूं.'
पढ़ें: भारतीय टीम में है बड़ा बिखराव, दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद निकलेगा हल
कप्तानी से हटाने का छलका दर्द
विराट कोहली ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'जब मैंने टी-20 की कप्तानी छोड़ी तो बोर्ड और अधिकारियों ने मेरे फैसले की सराहना की थी. उस वक्त भी मैंने कहा था कि मैं वनडे और टेस्ट की कप्तानी करना चाहता हूं.'
कोहली बोले, रोहित की कमी खलेगी
रोहित शर्मा के साथ तनाव की खबरों के बीच कोहली ने टेस्ट टीम में उनके शामिल नहीं होने को बड़ी कमी बताया. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में टेस्ट टीम में बतौर ओपनर उन्होंने खुद को साबित किया है. उनका टीम में नहीं होना बड़ा नुकसान है.
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया की टेस्ट टीम
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रियंक पांचाल.
पहला टेस्ट: 26-30 दिसंबर 2021
दूसरा टेस्ट: 3-7 जनवरी, 2022 जोहान्सबर्ग
तीसरा टेस्ट: 11-15 जनवरी, 2022 केपटाउन
- Log in to post comments