डीएनए हिंदी: करेले के जूस के चक्कर में थाने पहुंचे पति-पत्नी. मामला आगरा का है जहां परिवार परामर्श केंद्र वाले भी यह केस सुनकर हैरान रह गए. पत्नी की शिकायत थी कि पति करेले का जूस नहीं पीता. जब वह उसे जूस पीने को कहती है तो वह झगड़ा करता है. परिवार परामर्श केंद्र में दोनों की काउंसिलिंग की गई. समझाने की कोशिश और आपसी सलाह से पति ने करेले का जूस पीने की हामी भरी. मामला सुलझा तब पति-पत्नी वहां से घर लौटे.
करेले को जूस को लेकर झगड़ रहे पति-पत्नी दो महीने से काउंसिलिंग के लिए आ रहे थे. महिला का कहना था कि पति डायबिटिक लेकिन फिर भी करेले और लौकी का जूस नहीं पीता. उसकी सेहत की चिंता करने पर रोज झगड़ा करता है.
यह भी पढ़ें: OMG शराब के नशे में दो लड़कों ने कर ली शादी, अगले दिन ससुराल पहुंचा तो मचा हंगामा
काउंसिलिंग के दौरान पति ने गलती मानी. उसने कहा कि अब वह करेले का जूस बिना झगड़ा किए पी लिया करेगा. इसके बाद दोनों साथ-साथ घर चले गए.
एक जोड़ा सेल्फी को लेकर पहुंचा परामर्श केंद्र
इसी परामर्श केंद्र में एक ऐसा मामला भी आया था जहां सेल्फी को लेकर झगड़ा था. एक महीने से दोनों की काउंसिलिंग चल रही थी. 10 अप्रैल को जाकर मामला सुलझा और पति ने वादा किया कि अब से वह रोज पत्नी के साथ सेल्फी लेगा. बात बन गई और दोनों घर चले गए.
यह भी पढ़ें: आपस में बातें करते हैं Mushroom, होती है 50 शब्दों की अपनी डिक्शनरी
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
UP: पति करता था करेले का जूस पीने में आनाकानी, पत्नी पहुंच गई थाने