डीएनए हिंदी: कासगंज सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम रायपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला आया है. यह रूप किशोर सोलंकी नाम के एक शख्स के घर मैं रखे सामान में पिछले 5 दिनों से लगातार आग लग रही है लेकिन अभी तक आग लगने की वजहों का पता नहीं चल पाया है. इस घटना से इलाके के लोग परेशान है क्योंकि बार-बार आग लगने की वजह सामने नहीं आ पा रही है और बुझाने की कोशिशों के बाद भी समस्या पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है. गांव में हड़कंप उस समय मच गया जब मामले की जांच करने पहुंचे लेखपाल के सामने ही एक अनाज से भरी हुई बोरी में आग लग गई.
आग लगने की घटना से पूरे गांव में दहशत है गांव का कोई भी व्यक्ति उस घर में घुसने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है. कोई इसे प्राकृतिक घटना बता रहा है तो कोई भूत प्रेत का चक्कर. रायपुर के रहने वाले रूप किशोर सोलंकी के घर मे 5 दिन में दर्जनों बार घर के अंदर आग लग चुकी है पूरे मामले को लेकर ग्रामीण दहशत में है.
ग्रामीणों को घर के बाहर बाल्टी और टब में पानी लेकर बैठना पड़ता है. घर में किसी भी समय अचानकर आग जल उठती है. ग्रामीणों की नजर घर की रखवाली करने पर रहती है, कभी कपड़ो में तो कभी गेंहू की बोरी में अचानक से ग्रामीणों की आंखों के सामने आग लग जाती है. पूरे छेत्र में यह बात चर्चा का विषय बनी हुई है.
मामले की जानकारी प्रशासन को दी गयी तो लेखपाल मौके पर जांच करने पहुंचे. इस दौरान अचानक ही लेखपाल के सामने एक बार फिर आग लग गई. यह सब देख लेखपाल भी हैरान रह गए. किसी का कहना है कि कोई भूत घर मे आग लगा देता है तो किसी का कुछ कहना है, ग्रामीण तरह तरह की बातें कर रहे हैं. पूरे मामले को लेकर ग्रामणों ने प्रशासन से समस्या का समाधान करने की बात कही है.
यह भी पढ़ें: अपने बच्चों को बचाने के लिए बाज से भिड़ गई मुर्गी, चोंच मार-मारकर ली जान
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.
- Log in to post comments
इस घर में अपने-आप लग जाती है आग, कोई कह रहा है भूत का चक्कर तो कोई बता रहा Black Magic