डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के एलेक्स (Alex) नाम का घोड़ा चर्चा में छाया हुआ है. यह घोड़ा सारंगखेडा घोड़े मेले में आया हुआ है और फिलहाल खूब सुर्खियां बटोर रहा है. एलेक्स के मालिकों ने इसकी कीमत 1.25 करोड़ लगाई है. एलेक्स घोड़ों में मारवाड़ प्रजाति का है और इसकी वंशावली देवली ब्लडलाइन वाली है.

एलेक्स की उम्र तकरीबन 5 साल है और ऊंचाई 65 इंच है. इसकी कदकाठी ऐसी है कि किसी अच्छे-खासे नस्ल के घोड़े को मात दे दे. मारवाड़ प्रजाति का ये घोड़ा टॉप कैटेगरी में आता है. इस घोड़े का ज्यादातर इस्तेमाल ब्रीडिंग के लिए किया जाता है. सिर्फ एलेक्स की ही कीमत इतनी ज्यादा नहीं बल्कि उसके पिता देवली की भी कीमत 1.26 करोड़ लगाई गई थी. खबरों की मानें तो इसके दादा की कीमत 10 करोड़ रुपए तक लगाई गई थी. किसी भी घोड़े की कीमत उसके रंग, कद, काठी और नस्ल पर निर्भर होती है.  

ये भी पढ़ें: Autopilot मोड पर चल रही थी कार, महिला ने दिया बच्ची को जन्म

एलेक्स की की सेवा में 24 घंटे दो आदमी लगे रहते हैं. खाने के लिए पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाता है. फिलहाल मीडिया में इन दिनों बालीवुड अभिनेत्री जैकलीन को गिफ्ट में मिले घोड़े की चर्चा है जिसकी कीमत 50 लाख रुपए बताई जाती है लेकिन एलेक्स की कीमत उसके दो गुने से भी ज्यादा है.

Url Title
horse trading alex horse price 1.25 crore nandurbar Sarangkheda
Short Title
1.25 करोड़ का है ये 5 साल का घोड़ा, इसके दादा की कीमत थी 10 करोड़
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Alex horse
Caption

ये है एलेक्स

Date updated
Date published