सोचिए क्या हो अगर अचानकर से सड़क पर हजारों मछलियां बिखरी पड़ी मिल जाएं? मछलियों को पकड़ने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं. कभी नदी या तालाब में जाल फेंकते हैं तो कभी फिशिंग रॉड का इस्तेमाल करते है कि कैसे भी मछली फंस जाए. अचानक से सड़क पर इतनी सारी मछलियां पड़ी मिल जाएं तो कौन 'फिश लवर' नहीं टूट पड़ेगा.

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक हाईवे पर ऐसा ही हुई है. हरदोई-शाहजहांपुर हाईवे पर एक पिकअप में हजारों मछलियां लादी गईं थीं. पिकअप बदायूं से लोड होकर लाया जा रहा था. गाड़ी की रफ्तार जरा तेज थी तभी एक गाय अचानक से हाईवे पर आ गई. ड्राइवर ने ब्रेक मारा तो गाड़ी पलट गई. फिर पिकअप के अंदर लदीं सारी मछलियां सड़क पर आ गईं.

जैसे ग्रामीणों ने सड़क पर मछलियां बिखरी देखीं टूट पड़े. लोग मछलियां लेकर अपने-अपने घरों की ओर जाने लगे. कुछ ऐसे लोग भी थे जो मछलियों को समेटने में लग गए कि वे पिकअप के पास ही रहें. मछलियां पिकअप से बाहर गिरने के बाद तड़पती नजर आईं.

शाहजहांपुर हाईवे के रास्ते यह गाड़ी शाहबाद की ओर जा रही थी. शाहबाद के ही उधरनपुर गांव के पास यह हादसा हुआ. हादसे में ड्राइवर को मामूली चोटें भी आईं. जैसे ही घटना की सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंची. ड्राइवर खतरे से बाहर है. यह घटना 25 नवंबर 2021 की है.

Url Title
UP Hardoi Pickup Van Fish people collected road accident
Short Title
...जब सड़कों पर बिखरीं हजारों मिछलियां, समेटकर ले जाने लगे लोग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
हरोदोई में पलटी मछलियों से भरी हुई पिकअप.
Date updated
Date published