डीएनए हिंदी: कछुए की Galapagos Species पूरी दुनिया में लगभग 15 हजार के करीब ही बची है लेकिन इस बीच इससे जुड़ी एक अच्छी खबर भी है. वजह है कि इस प्रजाति का 70 साल का एक कछुआ पहली बार पिता बना है. यह कछुआ दो मादा कछुओं का पिता बना है. इस प्रजाति के कछुओं का कद 6 फीट तक हो सकता है. इस कछुए की रिप्रोडक्शन क्षमता (Reproduction Capacity) चर्चा की वजह बनी हुई है. बता दें कि इस कछुए की फिटनेस भी टेस्ट की गई. इसकी लंबाई  2 फीट 4 इंच और वजन लगभग 171 किलोग्राम था. इस कछुए ने 21 साल की मादा कछुए के साथ मेटिंग की थी. इस कछुए के दोनों बच्चे टेनिस की बॉल के शेप जैसे हैं. इन दोनों को मादा बताया जा रहा है.

पोर्न स्टार के नाम पर है इस कछुए का नाम

'द सन' की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस कछुए का नाम फेमस Porn Star Dirk Diggler के नाम पर है. यह 1962 में ब्रिटेन आया था. इस प्रजाति की खासियत के बारे में बात करें तो यह जोर-जोर से आवाजें निकालने के लिए जाने जाते हैं. इन कछुओं में इनकी बड़ी गर्दन और इनका आकार सबसे खास होता है. यह कछुआ ब्रिटेन के क्रोकोडाइल्स ऑफ द वर्ल्ड जू (Crocodiles Of The World Zoo) में है.  

ये भी पढ़ें:

1- इस घर में अपने-आप लग जाती है आग, कोई कह रहा है भूत का चक्कर तो कोई बता रहा Black Magic

2- VIRAL VIDEO: हार गया मैच तो Tennis Player ने जीतने वाले खिलाड़ी को जड़ा थप्पड़

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.

Url Title
Galapagos species turtle became father at the age of 70 years
Short Title
70 साल की उम्र में पहली बार पिता बना Dirk Diggler, बेजुबानों ने भी मनाया जश्न
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Turtle became father at the age of 70
Date updated
Date published
Home Title

70 साल की उम्र में पहली बार पिता बना Dirk Diggler, बेजुबानों ने भी मनाया जश्न