डीएनए हिंदी: स्टेडियम में मैच देखना एक अलग ही फीलिंग होती है. आप सब कुछ लाइव देख रहे होते हैं जितना जोश दर्शकों में होता है उतना ही मैच देख रहे दर्शकों में होता है लेकिन कभी-कभी यह जोश भारी पड़ जाता है. बीते शनिवार यानी 5 मार्च को मेक्सिको में कुछ ऐसा ही हुआ. यहां फुटबॉल मैच देखने पहुंचे दर्शक आपस में भिड़ गए और इस हाथापाई में 22 लोग घायल हो गए.
यह मैच होस्ट टीम Queretaro और Atlas के बीच हो रहा था. मैच अच्छा चल रहा है लेकिन अचानक इतना हंगामा हो गया कि 62वें मिनट में खेल रोकना पड़ा. दरअसल हाथापाई एक बड़े झगड़े का रूप ले चुकी थी. जैसे ही हिंसा बढ़ने लगी सिक्यौरिटी पर्सनल ने मैदान की तरफ की गेट खोल दिए और दर्शकों में बैठे लोग भागने लगे. जनता को मैदान की तरफ आता देख सभी खिलाड़ी तुरंत अपने लॉकर रूम में चले गए.वहीं उरुग्वे के गोलकीपर Washington Aguerre बेंच के पास रुके और फैन्स को शांत करवाने की कोशिश करने लगे.
झगड़ा बढ़ता ही जा रहा था अब मैदान में लात-घूंसे चलने लगे. कुछ लोग तो कुर्सियां और मेटल की रॉड से हमले कर रहे थे. मेक्सिकन फुटबॉल फेडरेशन ने इस मामले में खेद जताया है. एक स्टेटमेंट जारी कर उन्हें कहा, मेक्सिको फुटबॉल फेडरेशन इस घटना की निंदा करता है और Queretaro में हुई इस घटना को लेकर शर्मसार है. उन्होंने कहा कि वे इस मामले की जांच करेंगे और पता लगाएं कि आखिर किस वजह से बात इतनी बढ़ गई कि झगड़ा मैदान तक पहुंच गया.
ये भी पढ़ें:
1- शख्स ने 50 करोड़ की लागत से बनाया आलीशान महल, किचन की Photo देख लोग करने लगे 'थू-थू'
2- सोशल मीडिया पर Viral हो रहा यह अजीब फल, Video देख लोगों ने बताया 'प्रेग्नेंट संतरा'
- Log in to post comments
फुटबॉल मैच के दौरान दर्शकों में हाथापाई, लड़ते-लड़ते मैदान तक पहुंचे लोग, 22 घायल