डीएनए हिंदीः जल्द ही इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL) की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में आरसीबी (RCB) के लिए खेलने वाले युजवेंद्र चहल इस बार राजस्थान रॉयल्स की तरफ से मैदान में उतरेंगे. जब से राजस्थान रॉयल्स युजवेंद्र चहल को साइन किया है, तब से फ्रैंचाइजी और खिलाड़ी के बीच का हंसी-ठिठोली का माहौल बना हुआ है. हाल ही में यह भी सामने आया कि चहल को फ्रेंचाइजी का कप्तान बनाया गया है.
चहल ने खुद को बताया कप्तान
कुछ समय पहले राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया. पोस्ट में युजवेंद्र चहल को आरआर का कप्तान बताया गया लेकिन वास्तव में ऐसा कुछ नहीं है. राजस्थान रॉयल्स का ट्विटर हैंडल देखने पर आपको वहां ट्वीट्स की एक श्रृंखला दिखाई देगी. यहीं चहल ने यह भी कहा कि वह फ्रैंचाइजी के सोशल मीडिया हैंडल को 'हैक' करेंगे.
All of us have THAT one friend... 😂#RoyalsFamily | @yuzi_chahal pic.twitter.com/ekfFRKY6Gh
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 16, 2022
वीडियो से शुरू हुआ मजाक
ट्वीट्स की एक श्रृंखला देखकर युजवेंद्र चहल और राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के बीच चल रहा मजाक स्पष्ट हो गया. यह सब तब शुरू हुआ जब फ्रैंचाइजी ने युजवेंद्र चहल एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें युजवेंद्र अपनी पत्नी के लिए खाना ऑर्डर करते दिख रहे हैं. साथ ही कैप्शन में लिखा “हम सभी का एक ऐसा दोस्त होता है.”
https://t.co/VrEeH2UZ0f pic.twitter.com/tvSMgoOjEG
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 16, 2022
वीडियो के जवाब में युजवेंद्र चहल ने राजस्थान रॉयल्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को हैक कर खूब मजाक किया. सारी ठीठोली के बाद राजस्थान रॉयल्स के सीईओ जेक लश मैकक्रम ने ट्विट किया कि अकाउंट हैक हो गया था, सभी ट्वीट्स और डीएम को नजरअंदाज करें.
यह भी पढ़ें- Crude Oil की खरीदारी के लिए सरकार उठाएगी बड़ा कदम, डॉलर की जगह रुपये में हो सकता है पेमेंट
यह भी पढ़ें- ZEE एंटरटेनमेंट और सोनी का मर्जर जल्द, Zee और WION के डिजिटल यूजर्स के लिए बड़ी तैयारीः डॉ सुभाष चंद्रा
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments