डीएनए हिंदी: आज कल के समय में हर कोई Bad Cholesterol शब्द से वाकिफ है. इसका मतलब है एलडीएल (LDL) यानि 'लो डेंसिटी लिपो प्रोटीन'. यह मानव शरीर के दिल में पाया जाने वाला एक ऐसा पदार्थ है जिसके बढ़ने से दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा रहता है.

इन 4 चीजों की मदद से घटाएं कोलेस्ट्रॉल

शरीर में कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) ज्यादा होने से नसों में रक्त का संचार को ब्लॉक हो सकता है जिससे दिल के दौरे जैसी गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती है. हम यहां कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें अपनी डाइट में शामिल करके आप न सिर्फ अपना वजन कंट्रोल कर सकते हैं बल्कि कोलेस्ट्रॉल लेवल में भी चेंज ला सकते हैं.

1. ऑलिव ऑयल

दिन में 2 चम्मच ऑलिव ऑयल (Olive Oil) का इस्तेमाल एलडीएल (HDL) की मात्रा शरीर में कम कर सकता है साथ ही यह एंटिऑक्सीडेंट्स (Antioxidant) से भरपूर होने की वजह से फायदेमंद है.

2.नट्स

जिन चीजों में ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है वह गुड कोलेस्टिरॉल (Good Cholesterol) बढ़ाने में मदद करती है. ये सबसे ज्यादा मूंगफली (Nuts) और बादामों (Almonds) में पाया जाता है.

3.लहसुन

लहसुन (Garlic) को कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) कम करने के लिए सबसे अच्छा आयुर्वेदिक उपाय माना जाता है. ये कोलेस्ट्रॉल को कम करने के साथ अन्य तरह के इनफेक्शन से बचाता है. दिन में 2-4 लहसुन की कलियां खाने के साथ लेना अच्छी सेहत के लिए ठीक होगा.

4. डार्क चॉकलेट

चॉकलेट कुदरती तौर पर एक बेहद अच्छी एंटी ऑक्सीडेंट होती है. डार्क चॉकलेट (Dark Chocolate) इसलिए ज्यादा बेहतर होता है क्योंकि इसमें अन्य की तुलना में 3 गुना ज्यादा एंटी ऑक्सीडेंट होता है.

ये भी पढ़ें:

1- Health Tips : कैसे निबटें एसिडिटी की समस्या से? कुछ आसान उपाय!

2- Health Tips: प्रोटीन से भरपूर हैं ये 5 फल, आज ही डाल लें खाने की आदत

Url Title
Diabetic Patients include these items in you diet to manage bad cholesterol
Short Title
क्या होता है Bad Cholesterol ? जो बढ़ा सकता है हार्ट अटैक का खतरा
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bad cholesterol
Caption

Bad cholesterol

Date updated
Date published
Home Title

क्या होता है Bad Cholesterol ? जो बढ़ा सकता है हार्ट अटैक का खतरा