डीएनए हिंदी: हमारे निजी पल अगर किसी भी तरह से किसी दूसरे के सामने आ जाएं तो ये एक बुरी याद जैसा साबित होता है. सच पूछिए तो यह हमें शर्मिंदगी भी महसूस कराता है. हाल ही में एक महिला ने अपने कुछ ऐसे ही अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
फेसबुक लाइव के बाद आपबीती का वीडियो जारी
'द सन' वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार, टिकटॉक यूजर @rroberson16 ने अपने अकाउंट से एक चौंकाने वाला वीडियो शेयर किया है. वीडियो में महिला बताती हैं कि कैसे उनकी छोटी सी गलती के चलते उन्हें और उनके पति को बेहद शर्मिंदा होना पड़ा था. महिला ने बताया कि पिछले साल वो अपने इंटिमेट मूमेंट्स (Intimate moment) को कैमरे में कैद करना चाह रहे थे. इस दौरान ना जानें कैसे फेसबुक पर लाइव (Couple Start Facebook Live by Mistake During Romance) शुरू हो गया.
एक हफ्ते तक शर्मिंदा होकर रोती रहीं महिला
इस लाइव को करीब 46 लोगों ने देख लिया था जिसमें उनके पिता भी शामिल थे. महिला को इस बात की जानकारी उनके एक दोस्त ने फोन करके दी. इसके बाद महिला ने लाइव बंद किया. ये हादसा उनके लिए इतना शर्मसान करने वाला था कि महिला एक हफ्ते तक इस बात से शर्मिंदा होकर रोती रहीं.
पति का सपोर्ट बना सहारा
महिला बताती हैं कि उनका पति काफी सपोर्टिव था और इसी वजह से वो इस घटना से उबर पाईं. वे कहती हैं कि पति ने यह एहसास ही नहीं होने दिया कि इसमें कोई चिंता करने वाली कोई बात भी है. घटना के एक साल बाद भी वो इस बात को याद कर ठहाके मारने लगता है.
- Log in to post comments