डीएनए हिंदी: Breast Cancer को लेकर एक आम धारणा है कि यह समस्या केवल महिलाओं के साथ ही आती है लेकिन यह बिल्कुल गलत है. ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी पुरुषों में भी हो सकती है. ऐसे केस कम ही देखने को मिलते हैं लेकिन इन्हें अनदेखा नहीं किया जा सकता है. हाल में हरियाणा के झज्जर में ऐसा केस आया है. इसने सभी को हैरत में डाल दिया है.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक 65 साल के इस व्यक्ति में ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण दिखे हैं. आमतौर पर ब्रेस्ट कैंसर शरीर के अंदर ही अंदर पनपता है लेकिन किसी शख्स के शरीर की बाहरी त्वचा पर पहली बार ऐसे लक्षण दिखाई दिए हैं. जिसे सभी के लिए खतरे की घंटी माना जा रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित पुरुष की छाती(Breast Cancer in Male) का बायां हिस्सा और बायीं बांह की स्किन धीरे-धीरे सख्त होती चली गई. पीड़ित के मुताबिक उसके साथ यह सब 7 महीने पहले शुरू हुआ. यह समस्या धीरे-धीरे बढ़ती चली गई हालांकि स्किन सख्त होने के बावजूद उसे दर्द नहीं हुआ. इतना ही नहीं, उसकी स्किन पर जलने जैसे निशान भी बनने लगे.
डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि स्किन में Erythematous मॉड्यूल्स थे यानी कि टिश्यूज सूखकर सख्त हो चुके थे. जो कैंसर का संकेत थे. यह सख्त टिश्यूज धीरे ब्लड सेल्स को कवर करके उसमें खून और ऑक्सीजन की सप्लाई बंद कर सकते थे. जिससे मरीज की जान जा सकती थी.
इसके बाद बायोप्सी की गई इसमें साफ हुआ कि मरीज के शरीर में Metastatic Carcinoma है यानी कि मरीज को ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer in Male) की शुरुआत हो चुकी थी. डॉक्टरों के लिए भी यह बात किसी आश्चर्य से कम नहीं थी. अब तक डॉक्टरों ने ब्रेस्ट कैंसर के जितने भी लक्षण देखे थे, वे सब शरीर के अंदर होते थे. जबकि पहली बार वे ब्रेस्ट कैंसर का शरीर के बाहर लक्षण देख रहे थे. इसके बाद मरीज का इलाज शुरू हुआ जोकि अभी भी जारी है.
यह भी पढ़ें: घर पर ऐसे करें RT-PCR टेस्ट, 20 मिनट में पता चलेगा रिजल्ट
- Log in to post comments
पुरुषों को भी हो सकता है Breast Cancer, इस लक्षण को न करें Ignore