डीएनए हिंदी: Covid 19 की तीसरी लहर को देखते हुए पूरे देश में कई तरह की पाबंदियां लागू हैं. इसका असर घरेलू क्रिकेट पर भी पड़ा है. लगातार दूसरे साल BCCI नें घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के अलावा सीके नायडू ट्रॉफी और सीनियर महिला टी-20 लीग स्थगित करने का फैसला किया है. कूच बिहार ट्रॉफी टूर्नामेंट अभी चल रहा है, इसे जारी रखा जाएगा.
टूर्नामेंट के आयोजन में रिस्क को देखकर फैसला
बोर्ड ने अपने फैसले की जानकारी देते हुए कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इन टूर्नामेंट को आयोजित करने का रिस्क नहीं ले सकता है. रणजी और सीके नायडू ट्रॉफी का आयोजन इसी महीने शुरू होना था. महिला टी-20 लीग फरवरी में होनी थी।
🚨 NEWS 🚨: BCCI postpones Ranji Trophy, Col C K Nayudu Trophy & Senior Women’s T20 League for 2021-22 season.
— BCCI (@BCCI) January 4, 2022
The ongoing Cooch Behar Trophy will continue as scheduled.
More Details ⬇️https://t.co/YRhOyk6680 pic.twitter.com/PvrlZZusSF
पिछले साल भी रद्द हुआ था टूर्नामेंट
पिछले साल भी कोरोना महामारी के कारण इन टूर्नामेंट को कैंसिल कर दिया गया था. कोविड की ही वजह से इस साल भी यह टूर्नामेंट नहीं हो रहा है.
पढ़ें: IND vs SA 2nd Test: 7 विकेट चटकाकर Shardul Thakur बने 'लॉर्ड', टीम इंडिया की भी मजबूत पकड़
बोर्ड ने आगे की रणनीति की जानकारी नहीं दी है
अभी तक बीसीसीआई की ओर से इन टूर्नामेंट का आयोजन कब होगा, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. टूर्नामेंट का आयोजन इस साल होगा या नहीं और अगर होगा तो कब और कहां होगा, इन सवालों पर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है.
- Log in to post comments