डीएनए हिंदी: क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. इसमें कब किसकी बाजी पलट जाए, कहा नहीं जा सकता. कुछ ऐसा ही हुआ है ऑस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाज मिचेल स्टार्क के साथ. वही स्टार्क, जो टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में महंगे साबित हुए थे. स्टार्क ने 4 ओवर में 60 रन लुटा दिए थे लेकिन वह एशेज (Ashes) में जिस उत्साह के साथ उतरे, उसने क्रिकेटप्रेमियों को चकित कर दिया.
स्टार्क ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में पहली ही गेंद पर विकेट चटका कर इतिहास दोहराया. इंग्लिश बल्लेबाज रोरी बर्न्स को ओवर द विकेट गेंद डालने आए स्टार्क ने 142 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पैरों को निशाना बनाते हुए गेंद डाली.
WHAT A WAY TO START THE #ASHES! pic.twitter.com/XtaiJ3SKeV
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 8, 2021
बर्न्स इससे पहले कि कुछ समझ पाते, बॉल लेग स्टंप्स को छूकर गिल्लियां बिखेरते हुए बाहर निकल गई. स्टार्क का ये विकेट एशेज के इतिहास में दर्ज हो गया. वह एशेज सीरीज में पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए. स्टार्क ने 85 साल बाद ये कमाल किया.
1935 से 1938 तक महज 12 टेस्ट खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एरनी मैकॉर्मिक ने यह 1936 में इतिहास रचा था. वह सीरीज की पहली गेंद पर स्टैन वर्थइन्गटन को आउट कर एशेज के इतिहास में दर्ज हो गए. खास बात ये है कि ये मैच भी ब्रिस्बेन में ही खेला गया था.
पहली ईनिंग की बात करें तो मिचेल स्टार्क ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 12 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट चटकाए. उन्होंने दो मेडन ओवर फेंके. स्टार्क ने पहली गेंद पर बर्न्स को आउट करने के बाद विकेटकीपर जोस बटलर को 39 रन पर एलेक्स कैरी के हाथों कैच करा पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और केमरन ग्रीन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लिश टीम 147 रन पर ढेर हो गई.
- Log in to post comments